नोटबंदी को करीब एक महीने होने को हैं लेकिन बैंकों ओर एटीएम सेन्टर्स पर लाइन छोटी होने का नाम नहीं ले रही है। एटीएम में पैसे आते ही लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। अधिकांश मामलों में तो लोग लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं और कैश खत्म हो जाता है। नतीजतन, उदास होकर उन्हें लौटना पड़ता है। प्रधानमंत्री भले ही कैशलेस सोसायटी की बात करते हों लेकिन बिना कैश सब सूना हो गया है। इसी दर्द को लोग सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं।

ट्विटर पर आज #मोदी_को_वोट_Queue_दिया ट्रेंड कर रहा है। नोटबंदी और लाइन में खड़े-खड़े परेशान लोग पूछ रहे हैं कि मोदी को वोट क्यों दिया? यूजर्स मोदी सरकार पर अपनी खीझ निकाल रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है, “चायवाले से बेहतर पानवाला होता है क्योंकि वो पूछकर चूना लगाता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में।” कुछ यूजर्स ने लिखा है कि सैलरी तो मिल गई लेकिन हाथ में पैसे नहीं आए।

एक यूजर ने चुटकी ली कि मोदी जी ने पहले नोट पर पाबंदी लगाई, अब सोने पर पाबंदी लगा रहे हैं और अब लगता है आने वाले दिनों में मोदी जी कहेंगे आटा 5 किलो और दाल एक किलो। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाजपा और कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा काला धन है लेकिन उस पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं हुई?

https://twitter.com/vimalkkr1990/status/804935407603359745