नोटबंदी को करीब एक महीने होने को हैं लेकिन बैंकों ओर एटीएम सेन्टर्स पर लाइन छोटी होने का नाम नहीं ले रही है। एटीएम में पैसे आते ही लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। अधिकांश मामलों में तो लोग लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं और कैश खत्म हो जाता है। नतीजतन, उदास होकर उन्हें लौटना पड़ता है। प्रधानमंत्री भले ही कैशलेस सोसायटी की बात करते हों लेकिन बिना कैश सब सूना हो गया है। इसी दर्द को लोग सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं।
ट्विटर पर आज #मोदी_को_वोट_Queue_दिया ट्रेंड कर रहा है। नोटबंदी और लाइन में खड़े-खड़े परेशान लोग पूछ रहे हैं कि मोदी को वोट क्यों दिया? यूजर्स मोदी सरकार पर अपनी खीझ निकाल रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है, “चायवाले से बेहतर पानवाला होता है क्योंकि वो पूछकर चूना लगाता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में।” कुछ यूजर्स ने लिखा है कि सैलरी तो मिल गई लेकिन हाथ में पैसे नहीं आए।
एक यूजर ने चुटकी ली कि मोदी जी ने पहले नोट पर पाबंदी लगाई, अब सोने पर पाबंदी लगा रहे हैं और अब लगता है आने वाले दिनों में मोदी जी कहेंगे आटा 5 किलो और दाल एक किलो। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाजपा और कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा काला धन है लेकिन उस पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं हुई?
https://twitter.com/vimalkkr1990/status/804935407603359745
मोदी तेरे राज में,
कटोरा आ गया हाथ में।अब तो व्यापारी भी कह रहे हे आखिर हमने #मोदी_को_वोट_Queue_दिया pic.twitter.com/KysGkBwb4C
— Ashutosh Patel ?? (@_AshutoshPatel) December 3, 2016
लोग बोलते है #मोदी_को_वोट_Queue_दिया ???
पर #ममताबनर्जी_एकदम_फर्जी है इसे वोट किस मुर्ख ने दिया???
मै सोचता हूं ऐसे लोग नेता कैसे बनते है? pic.twitter.com/zqQoD1KeUq— ?? योगी ? ? (@contractor_ji) December 3, 2016
Pic 1- line for vote
Pic 2- line for moneyसैलरी तो मिली लेकिन जेब आज भी खली है।
2019 मे लाइन लगा कर जवाब देंगे।#मोदी_को_वोट_Queue_दिया pic.twitter.com/xNNhO6Uquu— Aishwary Verma (@AishwaryVerma9) December 3, 2016
Death Toll due to Demonetisation is rising each day #मोदी_को_वोट_Queue_दिया https://t.co/1OhUeRqkAx
— Ankit Lal ? (@AnkitLal) December 3, 2016
भाजपा का 2019 का नारा- "मोदी को फिर से वोट दो और
अपने परिवार का गला घोंट दो।" #मोदी_को_वोट_Queue_दिया pic.twitter.com/rQiCY3aYy3— Aishwary Verma (@AishwaryVerma9) December 3, 2016
मोदी जी ने जेब खली करी,
घर मे जो सोना रखा है उसपर भी बुरी नज़र है।
लगता है कल कहेंगे आटा केवल 5kg ही लो और दाल 1kg#मोदी_को_वोट_Queue_दिया— Aishwary Verma (@AishwaryVerma9) December 3, 2016
BJP and Congress are the two parties which have maximum amount of Unknown Income. Any surgical strike on them ? #मोदी_को_वोट_Queue_दिया pic.twitter.com/NRmg9Y0gRA
— Rational Banda (@RationalityFirs) December 3, 2016