देशभर में आज करवाचौथ की धूम है। तमाम भारतीय पत्नियों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए सबसे कठिन माने जाने वाले इस व्रत को रखा है। सुबह से भूखी-प्यासी उन पत्नियों के लिए एक अफ्रीकी युवक ने करवाचौथ के मौके पर बधाई स्वरूप एक गाना डेडिकेट किया है। दरअसल, इस अफ्रीकी युवक ने इस गाने के जरिए भारतीय महिलाओं को करवाचौथ की बधाई दी है। इस बधाई को सुनने के बाद आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे। अफ्रीकी ‘सिंगर’ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
युवक ने कौन सा गाया गाना ?
इंस्टाग्राम पर onu_special_africa नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में ऑरेंज कलर की शर्ट पहने एक अफ्रीकी युवक भारतीय महिलाओं के लिए एक गाना डेडिकेट करता है। इस युवक ने साल 1986 में आई फिल्म ‘नसीब अपना-अपना’ का हिट गाना ‘भला है, बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है” गाया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और फराह नाज लीड रोल में थे।
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7.5 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो को 35 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि 1 हजार अधिक लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए हैं। वीडियो पर यूजर्स के कमेंट काफी फनी हैं। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ” एक अफ्रीकन सिंगर ने अपने प्यारे अंदाज़ में भारतीय महिलाओं के लिए गाया —
“तेरा पति तेरा देवता है।” संगीत की कोई भाषा नहीं होती, बस दिल से निकले सुर दिल को छू लेते हैं।” वीडियो पर कई भारतीय महिलाओं ने Happy Karwa Chauth और same to you जैसे रिप्लाई दिए हैं।