अभिनेत्री हुमा कुरैशी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल हुमा कुरैशी ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है। इस तस्वीर में हुमा चर्च के अंदर प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर शेयर करते हुए हुमा ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि वो भगवान की बेटी हैं और उनका आशीर्वाद सदा उनपर बना रहे। हुमा कुरैशी की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए अमृत नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘यहां पूजा करने आई थीं यहां फोटो क्लिक करने, कितने आर्टिफिशयल लोग हैं यार?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मुस्लिम होने पर शर्मिंदा महसूस कर रही हो, जो चर्च ली गई।’ आरिफ हुसैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं समझता हूं कि आप मुस्लिम हैं?…हैं ना।’
हालांकि कई लोगों ने हुमा कुरैशी की तारीफ भी की है। दरअसल हुमा कुरैशी ने बीते 28 जुलाई को अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली थी। 28 जुलाई को इस अभिनेत्री का जन्मदिन भी था। कई लोगों ने हुमा कुरैशी को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं।
इससे पहले हुमा कुरैशी मशहूर अभिनेता सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चे में आ गई थीं। उस वक्त कहा जा रहा था कि इससे सलमान खान काफी नाराज थे। हालांकि बाद में सलमान खान ने हुमा कुरैशी को माफ भी कर दिया था। आपको बता दें कि अभिनेत्री हुमा कुरैशी के अभिनय की हमेशा प्रशंसा की जाती हैं। बदलापुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, डेढ़ इश्किया, एक थी डायन, जैसी फिल्मों में हुमा कुरैशी ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है। हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म ‘काला’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हुमा कुरैशी फिल्मों में अपने किरदार को लेकर हमेशा सलेक्टिव रहती हैं।

