कांग्रेस नेता और एक्ट्रेस रम्या ने एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। वीडियो में दिख रहा है कि मोदी कहीं भाषण दे रहे हैं और उनके पीछे खड़ा शख्स बेहोश हो जाता है। इसपर तंज कसते हुए रम्या ने लिखा, ‘मोदी कितने अच्छे हैं, यह वीडियो देखकर मेरी आखों में आसूं आ गए।’ वीडियो कहां का है यह फिलहाल साफ नहीं है। वीडियो देख कई ने रम्या का समर्थन किया। कई लोगों ने मोदी द्वारा ऐसे करने पर हैरानी जताते हुए उनकी निंदा की। लेकिन कई ने मोदी का समर्थन भी किया। किसी ने कहा कि रम्या का मोदी के खिलाफ किया गया हर ट्वीट उनको मोदी का और बड़ा फैन बना रहा है। कई लोगों ने उनपर पलटवार भी किया। एक ने सोनिया और राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में राहुल गांधी और सोनिया गांधी मनमोहन सिंह को इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं।
रम्या द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो कब का है यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन इसमें मोदी प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। यानी ये उनके पीएम बनने से पहले यानी 2014 से पहले का है। वीडियो में वह लगातार गुजरात की तारीफ करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि जो पुलिसवाला बेहोश होता है उसको बाकी पुलिसवाले और नेता साइड लेकर चले जाते हैं। उस पुलिसवाले को कुर्सी पर बैठाकर होश में लाने की कोशिश की जाती है।
लेकिन वीडियो देखने वाले लोग यह ही कह रहे हैं कि मोदी को अपना भाषण रोक देना चाहिए था। कई लोगों ने मोदी को निर्दयी भी बताया। कई ने कहा कि जिसको गुजरात में लोगों के मरने पर दया नहीं आई वह किसी के बेहोश होने पर कैसे रुक सकता है।
रम्या ने यह वीडियो शेयर किया था
Modi is such a compassionate human being, this video brought tears to my eyes! Please watch! pic.twitter.com/xxsjJu7rzW
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) August 21, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे कमेंट आए
The fact is India has a joker PM?And another fact is India has their first third gender(hermophradite)PM in the history of indian democracy. pic.twitter.com/za5PKu55hP
— Tarit Sanyal.@tarits (@198f89da414a49c) August 22, 2017
Lol people judge him on on governance and not this. Now that u posted, u should watch this too . https://t.co/I6ShtNNaW7
— Confused_Secular!! (@Abhinair86) August 21, 2017
