मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल अभी फिल्मों से दूर जरुर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर काफी एक्टिव रहती हैं। अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के लिए शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है। लेकिन अमीषा पटेल अपनी इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। इस तस्वीर में अमीषा पटेल उजले रंग के एक टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर डाली थी। इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कई यूजर्स ने अमीषा पटेल की खूबसूरती और उनके फिटनेस की जमकर तारीफ की है। हालांकि कई लोगों को अभिनेत्री का यह टी-शर्ट पसंद नहीं आया है।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर डाली हो और वो वायरल हो गई हो। अमीषा पटेल अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं।
इसी साल अमीषा पटेल ने फरवरी में अपने बेडरुम में फोटो शूट करवाई थी और इसे सोशल मीडिया पर डाला था। यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। कई लोगों ने इस तस्वीर को देखने के बाद भी इसपर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी थी।


