अभिनेत्री अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के बीच काफी मशहूर हैं। अमीषा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। हालांकि कई बार इन्हीं तस्वीरों की वजह से अमीषा सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं। एक बार फिर अमीषा ट्रोल हुई हैं। दरअसल हाल ही में इस बेहद खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर डाली है।

अमीषा पटेल इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप इस तस्वीर में बहुत अच्छी लग रही हैं’। विपुल श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ‘फिल्में फिर भी नहीं मिलेंगी, फोटो जितनी मर्जी डाल लो।’ कई लोगों ने अमीषा पटेल के ब्लैक कॉमबिनेशन की तारीफ की है। हालांकि इन प्रतिक्रियाओं के अलावा कई लोगों ने इस तस्वीर पर भद्दे कॉमेन्टस भी किये हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हो। इससे पहले अमीषा ने अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। इसपर तंजीला नाम के एक यूजर ने अमीषा को ट्रोल करते हुए लिखा था कि ‘शर्म करो। सस्ती लोकप्रियता के पीछे भागने वाली’। अमीषा पटेल पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं। अमीषा के फैंस कई दिनों से उनके बॉलीवुड में कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिल्मों से दूर होने के बावजूद अमीषा अपने फैंस से दूर नहीं रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। बता दें कि अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर’ से अपनी पहचान बॉलीवुड में बनाई थी।