अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज(Prakash Raj) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक्टर को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। इस वीडियो में प्रकाश राज रामलीला की तुलना चाइल्ड पोर्न से करते हुए कह रहे हैं कि ये मुसलमानों में डर बिठाता है। ये वीडियो हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 18 का है। चैनल के कार्यक्रम में प्रकाश राज ने ये बातें कहीं। ये वीडियो लोग इतना शेयर कर रहे हैं कि ट्विटर पर #prakashraj ट्रेंड करने लगा है।

इस वीडियो में प्रकाश राज कहते दिख रहे हैं कि, ‘ये बेहद बेवकूफाना लगता है कि हेलीकॉप्टर पुष्पक विमान है। उसमें मुंबई के तीन मॉडल मेकअप करके राम, लक्ष्मण और सीता बने हुए हैं। लोग उनकी पूजा कर रहे हैं। ये सब मैं इस देश में नहीं देखना चाहता हूं। ये सब तुष्टीकरण है।’

प्रकाश राज की इस बात को टोकते हुए शो के एंकर उनसे कहते हैं कि, ‘लोग इस पर वोट दे रहे हैं। लोगों को इसमें दिक्कत भी नहीं है।’ एंकर को काउंटर करते हुए प्रकाश राज कहते हैं कि,’ लोग वोट दे रहे हैं तो छोड़ दें? फिर तो जो लोग चाइल्ड पोर्न देखते हैं उन्हें भी देखने दो..छोड़ दो उन्हें भी।’

एंकर उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि ये किस तरह का लॉजिक है..आप रामलीला के मंचन की तुलना चाइल्ड पॉर्न से कर रहे हैं। इस पर प्रकाश राज कहते हैं कि, ‘रामलीला जैसे इवेंट्स समाज के लिए हानिकारक हैं। यह तुष्टिकरण है। यह अल्पसंख्यकों में डर फैला रहा है। इससे हम लोगों में डर बैठ गया। मैं इससे सहज नहीं हूं।’

प्रकाश राज ने आगे कहा कि, ‘मेरी समझ के अनुसार मंदिर जाना हमारी संस्कृति है। पूरी जनता के सामने आप नाटक क्यों कर रहे हैं? मुझे यह बात स्पष्ट है कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं। राम, लक्ष्मण और सीता को हेलीकॉप्टर से लाना और नीचे उतारना मेरी संस्कृति नहीं है।’

प्रकाश राज के इस बयान पर सोशल मीडिया में उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। देखिए लोगों के रिएक्शन: