अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। 3 जून, 2013 को अपने घर में मृत पाई गई एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या मामले में मुंबई की सीबीआई अदालत ने यह फैसला सुनाया है। सूरज पंचोली पर जिया खान की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

सूरज पंचोली को कोर्ट ने किया बरी

कोर्ट ने सूरज पंचोली को सुसाइड नोट में लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया है। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से भी अभिनेता बरी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग सुबह ही इस मामले पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। सूरज पंचोली को बरी किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@alokdubey1408 यूजर ने लिखा कि यह तो होना ही था….! और निर्णय में कहा गया कि सबूतों के अभाव में बरी। इंडस्ट्री में जब सुशांत सिंह राजपूत के केस का भी यही हाल हुआ था। @garg_trupti यूजर ने लिखा-अच्छी पकड़ और पैसा आपको हर मुसीबत से बचा सकता है। मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि फिर से कहीं लोकतंत्र खतरे में तो नहीं है, एक बार चेक करके बताना प्लीज़।

एक यूजर ने लिखा कि जब हिरण आत्महत्या कर सकता है तो और क्या उम्मीद की जा सकती? एक अन्य यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड को एक फिल्म बनाना चाहिए, जिसका नाम रखना चाहिए कि जिया खान को किसी ने नहीं मारा। @GoelShiksha यूजर ने लिखा कि इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब फेमिनिस्ट गैंग बोलेगी कि छूट जाने का यह मतलब नहीं कि सूरज अपराधी नहीं है।

बता दें कि जिया खान के घर से सुसाइड लेटर मिलने के बाद एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। 21 जून, 2013 को सूरज की जमानत की अर्जी खारिज हो गई थी, हालांकि 1 जुलाई, 2013 को इन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। जिया खान की मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि सूरज पंचोली और परिवार ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव करने और अबॉर्शन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।