मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नवाजुद्दीन एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा कि ‘ये लड़की मेरे रोम-रोम में है।’ यहां आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। उस वक्त इन दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें भी की जा रही थीं। लेकिन अब रोमांटिक अंदाज में एक लड़की के साथ नवाजुद्दीन की तस्वीर सामने आने के बाद भी उनके फैंस तरह-तरह की बातें करने लगे हैं।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस लड़की के साथ नवाजुद्दीन की इस तस्वीर को लेकर कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। आशीष कुमार शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘रोम रोम से एक सवाल नवाज़ भाई – क्या भाभी को आपके ट्विटर एकाउंट के बारे में पता है?’ स्नेहा नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘ क्या आप रोम में हो? इजाल आलम नाम के एक शख्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ नवाज भाई, भाभी बुरा मान जाएंगी क्योंकि आखिर वो भी तो बेचारी भारतीय ही हैं ना’। एक शख्स ने लिखा कि ‘नवाज भाई भाभी का ज़रा भी खौफ नही रहा आपको एस दिलेरी का राज क्या है?’ कई लोगों ने इस तस्वीर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक की तारीफ भी की है।
हालांकि यह लड़की कौन है? क्या यह लड़की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म में नजर आएंगी? इन सारे सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभी तक इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। फिलहाल आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘सैक्रेड गेम्स’ सफलता की नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्मों में बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ और ‘जीनियस’ प्रमुख हैं।