बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham, Acharya Dhirendra Shastri) पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। आचार्य धीरेद्र शास्त्री के भाई के पास धमकी भरा फोन आया था। उन्होंने छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) के पास शिकायत दर्ज कराई है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

धमकी मिलने के बाद दर्ज हुई शिकायत

जानकारी के अनुसार, कॉल कर युवक ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से बात करने के लिए कहा, इस पर उससे कहा गया कि महाराज जी तो रायपुर (Raipur) में है। युवक भड़क गया और उन्हें धमकी देने लगा। इस धमकी को लेकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि धमकी देने वाला महाराज जी से मिलना चाहता था, बात नहीं हो पाने पर उनसे धमकी दी थी।

पुलिस का बयान

छतरपुर के एसपी (Chhatarpur SP) ने कहा कि लोकेश गर्ग ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनको दो अलग-अलग नंबरों से धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा था। जब इस व्यक्ति की बात धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई तो इस व्यक्ति ने आवेश में ऐसी चीज़ें बोली जिसमें अपराध होना पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अनजान लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पर @priveshpandey यूजर ने लिखा कि बाबा जी तो अंतर्यामी हैं, इन्हें नहीं पता क्या जान से मारने की धमकी किसने दी है? @mukeshpal77 यूजर ने लिखा कि एफआईआर की जरूरत क्यों महसूस हुई, वो तो मंत्रों से ही काम कर लेते? अज्ञात लोगों की ऐसी जुर्रत कैसे हुई, वो उनका हृदय परिवर्तन क्यों नही कर पाये? @govindprataps12 यूजर ने लिखा कि जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस ‘अनजान’ को नहीं जान पा रहे हैं तो कैसे लोगों का पर्चा खोल रहे हैं। बाबा जी इस ‘अनजान’ की ठठरी बांध दीजिए।

@ImRao_Divyanshu यूजर ने लिखा कि बताइए बाबा जी लोगों के पर्चा खोलते हैं लेकिन अनजान लोगों जो उनको धमकी दे रहे हैं तो उनका नाम नहीं पता लगा पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह तो अंतर्यामी हैं, ऐसे ही बता देते हैं, कौन क्या है, उसके परिवार तक की जानकारी दे देते थे। अब उस अनजान व्यक्ति का पता नहीं लगा पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभी तो इन्हें चुनौती देने वाले को धमकी मिली थी और अब इन्हें भी मिल गई?