पुलिस से बचने के लिए आपने लोगों को भागते और छुपते देखा होगा। ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लोग छुपने की कोशिश करते हैं। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक संदिग्ध पुलिस की पकड़ से बचने के लिए एक घर में घुस गया, जहां एक शख्स सिर्फ टॉवल पहना हुआ था।

सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर में सिर्फ तौलिया पहनकर खड़ा दिखाई दे रहा है। इसी बीच एक शख्स तेजी से उसके घर में दाखिल होता है और खिड़की से निकलकर भागने की कोशिश करता है। हालांकि वह भाग नहीं पाता और पीछे से पुलिस भी वहां पहुंच जाती है। कुछ देर के लिए तो तौलिया पहना शख्स सन्न रह गया, उसे समझ ही नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है?

हालांकि पुलिस को देखने के बाद वह समझ गया कि जो शख्स उसके घर में घुसा है और संदिग्ध है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए पीछा कर रही है। इसके बाद तौलिया पहना शख्स भी आरोपी को पकड़ने में मदद करने लगता है। मौका मिलते ही महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथी को इसकी जानकारी देती है और कुछ ही देर बाद वहां अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए।

दरअसल तौलिया पहना शख्स नहाकर निकला था और कपड़ा पहनने ही वाला था कि तब तक उसके घर में संदिग्ध घुस गया। इसे बाद यह पूरी घटना हुई। कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा प्रकरण रिकॉर्ड हो गया। वीडियो देखा जा सकता है कि एक समय ऐसा आया था कि जब महिला पुलिसकर्मी और संदिग्ध के सामने शख्स का तौलिया खुलते-खुलते बचा। हालांकि उसने संदिग्ध को पकड़ने में मदद की। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाया गई कि आखिर उसने अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा क्यों लगाया हुआ है? एक ने लिखा, ‘वीडियो देखने के बाद लिखा कि मेरे दिमाग में दो सवाल आ रहे हैं कि उसने अपना तौलिया इस तरह क्यों पहना हुआ था? और उसके कमरे में सीसीटीवी क्यों है?’ एक ने लिखा, ‘यह वीडियो काफी मजेदार है, हालांकि बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा देखकर मुझे हैरानी हो रही है।’