टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में सारा खान के ड्रेस को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने सारा खान की तारीफ की है तो कुछ यूजर्स ने सारा खान को ऐसी ड्रेस में देखने के बाद उनकी आलोचना की है और कुछ लोगों ने तो उनकी मजहब पर ही सवाल उठा दिया है।

इंस्टाग्राम पर अफसाना अंसारी नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘सारा मैं आपकी बहुत बड़ी फैन थी। लेकिन जब से मैंने आपको ऐसी ड्रेस में देखा है मुझे आपको देखने की भी इच्छा नहीं होती वरना ‘विदाई’ धारावाहिक मेरा पसंदीदा हुआ करता था।’ मुनव्वर नाम के एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘आप मुस्लिम के नाम पर दाग हैं। वहीं वकार नाम के एक यूजर ने तो सारा खान को मजहब बदल लेने की सलाह दे दी। इस यूजर ने लिखा कि ‘कृप्या कर के अपना मजहब बदल लीजिए सारा, मैं तुम्हें इतना पसंद करती थी और तुमने हद पार कर दी। अल्लाह से डरो तुम…अपना नाम बदल लो।’


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सारा खान ने अपनी एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में सारा खान हाथ में शराब की बोतल लेकर नजर आई थीं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था मैनु पल-पल जज करदा ये जमाना। सारा खान की इस तस्वीर को लेकर भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।