कश्मीर पर भारतीय सेना की कथित कार्रवाई को लेकर मशहूर सिंगर अभिजीत एक रिटायर्ड भारतीय सैन्य अधिकारी से ट्विटर पर भिड़ गए। अभिजीत रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग से इतने नाराज नजर आए कि उन्होंने उन्हें पाकिस्तान परस्त करार दे दिया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग ट्विटर पर काफी एक्टिव और खुलकर सेना से जुड़े मसलों पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने हाल में भारतीय सेना के कश्मीरी युवक के जीप में बांधकर घुमाने की कथित कार्रवाई का ट्विटर पर विरोध किया था। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “मानवकवच के तौर पर एक पत्थरबाज की जीप के फ्रंट पर बंधे होने की तस्वीर भारतीय सेना और देश को हमेशा परेशान करेगी।”सेना की जीप पर बंधे इस युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद ही ये सारा विवाद बढ़ा है।  उनके इस तरह से भारतीय सेना की कथित कार्रवाई का विरोध सिंगर अभिजीत को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करके उन्हें पाक समर्थक बता डाला, साथ ही उनके लिए बेहद अपमानित भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा कि काश के तुम कश्मीर के सड़को पर पीटे जाओं और अपमानित हो तब तुम्हारी प्रतिक्रिया देखेंगे। इसके जवाब में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग ने लिखा इस उम्र में भी मैं आतंकियों को सबक सिखा सकता हूं। और तुम जैसे घमंडी को भी। अभिजीत की इस भाषा का ट्विटर यूजर्स ने जमकर विरोध किया। कई लोगों ने उनसे माफी मांगने की भी बात कही।

 

https://twitter.com/RoflGujarati_/status/853566915217940480

https://twitter.com/lalitaxcetry/status/853568063630843904

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/853602439223812096

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/853602207324934144

दरअसल ये सारा विवाद तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक जवान एक आम शख्स को अपनी गाड़ी के बाहर बांधकर ले जा रहे हैं। वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि सेना के लोगों ने अपने ऊपर फेंके जाने वाले पत्थरों से बचने के लिए उसको गाड़ी से बांधा हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो जीप दिख रही है वह बडगाम में हुए उपचुनाव के बाद कश्मीर के इलाके में घूम रही थी। घाटी में इंटरनेट सेवा बंद थी लेकिन जैसे ही फिर से इंटरनेट शुरू हुआ इस वीडियो को पोस्ट कर दिया गया। इस वीडियो के जवाब में आर्मी प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में एक सैनिक चिल्लाते हुए भी दिख रहा है। वह कह रहा है कि जो लोग पत्थर फेंकेंगे उनका भी ऐसा ही हाल किया जाएगा। बाद में इस वीडियो को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैंने CRPF के जवान पर हुए अत्याचार हो देखा है, लेकिन मैं इस बात को जानता हूं कि जीप वाले इस वीडियो को देखकर लोग उतना गुस्सा नहीं दिखाएंगे।’