कश्मीर पर भारतीय सेना की कथित कार्रवाई को लेकर मशहूर सिंगर अभिजीत एक रिटायर्ड भारतीय सैन्य अधिकारी से ट्विटर पर भिड़ गए। अभिजीत रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग से इतने नाराज नजर आए कि उन्होंने उन्हें पाकिस्तान परस्त करार दे दिया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग ट्विटर पर काफी एक्टिव और खुलकर सेना से जुड़े मसलों पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने हाल में भारतीय सेना के कश्मीरी युवक के जीप में बांधकर घुमाने की कथित कार्रवाई का ट्विटर पर विरोध किया था। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “मानवकवच के तौर पर एक पत्थरबाज की जीप के फ्रंट पर बंधे होने की तस्वीर भारतीय सेना और देश को हमेशा परेशान करेगी।”सेना की जीप पर बंधे इस युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद ही ये सारा विवाद बढ़ा है। उनके इस तरह से भारतीय सेना की कथित कार्रवाई का विरोध सिंगर अभिजीत को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करके उन्हें पाक समर्थक बता डाला, साथ ही उनके लिए बेहद अपमानित भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा कि काश के तुम कश्मीर के सड़को पर पीटे जाओं और अपमानित हो तब तुम्हारी प्रतिक्रिया देखेंगे। इसके जवाब में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग ने लिखा इस उम्र में भी मैं आतंकियों को सबक सिखा सकता हूं। और तुम जैसे घमंडी को भी। अभिजीत की इस भाषा का ट्विटर यूजर्स ने जमकर विरोध किया। कई लोगों ने उनसे माफी मांगने की भी बात कही।
Beats me how he gets away with such badtameezi. Such a terrible blot on the artist community. Apologies to @rwac48 pic.twitter.com/1cxBm7RRgz
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) April 16, 2017
— Seema Goswami (@seemagoswami) April 16, 2017
असली बात यहाँ से आई थी..बात ऊंची है @FrustIndian शिरिमान जी की। समझदार की मौत है । https://t.co/N9WDQma2N2
— Yashwant Deshmukh ?? (@YRDeshmukh) April 16, 2017
I am a military veteran. @rwac48 is absolutely right. This image is a slur on the ethos & values of India's Army & its democracy. @adgpi pic.twitter.com/xXGSTNcE01
— Siddharth Chatterjee 常启德 (@sidchat1) April 16, 2017
Here is an illustration to describe Abhijeet and his ilk. @rwac48 pic.twitter.com/ZSMPxX5JqZ
— Jo ?? (@JoBeingjoe) April 16, 2017
Are you mad..why you are asking a andh bhakt to give logic..he is working in bjp it cell let him do some work y Ur behind his job
— Jdi (@Jdi68064935) April 16, 2017
https://twitter.com/RoflGujarati_/status/853566915217940480
https://twitter.com/lalitaxcetry/status/853568063630843904
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/853602439223812096
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/853602207324934144
दरअसल ये सारा विवाद तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक जवान एक आम शख्स को अपनी गाड़ी के बाहर बांधकर ले जा रहे हैं। वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि सेना के लोगों ने अपने ऊपर फेंके जाने वाले पत्थरों से बचने के लिए उसको गाड़ी से बांधा हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो जीप दिख रही है वह बडगाम में हुए उपचुनाव के बाद कश्मीर के इलाके में घूम रही थी। घाटी में इंटरनेट सेवा बंद थी लेकिन जैसे ही फिर से इंटरनेट शुरू हुआ इस वीडियो को पोस्ट कर दिया गया। इस वीडियो के जवाब में आर्मी प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में एक सैनिक चिल्लाते हुए भी दिख रहा है। वह कह रहा है कि जो लोग पत्थर फेंकेंगे उनका भी ऐसा ही हाल किया जाएगा। बाद में इस वीडियो को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैंने CRPF के जवान पर हुए अत्याचार हो देखा है, लेकिन मैं इस बात को जानता हूं कि जीप वाले इस वीडियो को देखकर लोग उतना गुस्सा नहीं दिखाएंगे।’
— Seema Goswami (@seemagoswami) April 16, 2017
