सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि रेलवे का खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। शुक्रवार (21 जुलाई) को सीएजी ने यह रिपोर्ट संसद में पेश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया हुआ खाना और डब्बा बंद व बोतलबंद सामान का इस्तेमाल एक्सपाइरी डेट के बाद भी किया जाता है। सीएजी ने यह खुलासा भी किया है कि कैसे खाना बनाने में साफ-सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जाता। सीएजी की इसी रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली है। संजय सिंह ने तंज मारते हुए लिखा है कि तीन बार मोदी मोदी फूंक दीजिए, खाना खाने लायक हो जाएगा। संजय सिंह के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें और उनकी आम आदमी पार्टी को ही आड़े हाथों ले लिया।
तीन बार मोदी मोदी की फूँक मारीये उसके बाद खाना खाने लायक हो जायेगा। https://t.co/fSt6M4SPm7
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 21, 2017
संजय सिंह के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि रोटी कपड़ा और मकान में wifi लगा दिया और दिल्ली में राशन कार्ड बनवा दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा- दिल्ली में सबको चोर चोर बोलिये करप्शन मिट जाएगा। एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही बोल रहे हैं, हमने भी पीने के गंदे पानी को देखकर 3 बार केजरीवाल बोला और पानी क्रिस्टल क्लियर साफ हो गया। ऐसे ही तमाम कमेंट्स आए जिसमें संजय सिंह को खरी-खोटी सुनाई गई।
SANJU San.. KYa hua bahut Dino bad aaya hai tu tweeter per.. Or aate hi modi modi. Kapil Misra NE tum sab aapiyuo ka Rasan card bna diya kya
— Sachin Rajpurohit Sa (@SachinRajpuroh7) July 21, 2017
7 baar kejri kejri kahiye… brasht neta imaandaar ho jaayega!
— Rahul Sharma (@tingarmarwari) July 21, 2017
sir… isiliye Laluji ke sath ek hi manch par prachar kiya tha! wo bhi hathon me haath milaakar! rehne dijiye sab neta ek jaise hote hai
— Rahul Sharma (@tingarmarwari) July 21, 2017
3 बार कुत्ता कुत्ता बोलो खुजली दिख जाएगा
— Professor Satish (@satishmewdarajp) July 21, 2017
वो गलती से तीन बार सड़जी की खाँसी निकल गयी,उसी से ये हाल हो गया।
— राहुल उपाध्याय (@RahulRs04271) July 21, 2017
कनखजूरे तीन बार @KapilMishraAAP कपिल नाम की फूँक मार खाने में मटन की ख़ुशबू आयेगी
— andy singh (@anandpandey1313) July 21, 2017
रोटी कपड़ा और मकान में wifi लगा दिया और देल्ही में रासन कार्ड बनवा दिया।।।
— Mosham Sharma (@mosham_sharma) July 21, 2017
हां बेटा संजय साँड़ ठीक वैसे ही जैसे तीन बार किसी औरत के उतरवा के दिल्ली सरकार राशन कार्ड बनाती है ।
— आवारा मसीहा (@Azaad_Barat) July 21, 2017
अबे गेंडा पैसे मिलता है तुझे सुबह शाम मोदी के लिए ट्विटर में भौकने के लिए।।।।
— tarkeshwar singh (@tarkesSingh) July 21, 2017
Delhi mai sabko chor chor boliye or corruption kam ho jayega, Aam admi hai ham sab mil bant kar khayege.
— ravi kumar (@kumarravi120) July 21, 2017
भाई सच मे आप आज तक की राजनीति के सबसे छिछोरे नेता हो l छिछोरे पन में आप लालू को भी मात करते हो
— Mahesh (@MaheshThirani) July 21, 2017
आपको बता दें कि 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के निरीक्षण में सीएजी ने पाया कि खाना तैयार करने के दौरान सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। खाना या फिर ड्रिंक्स तैयार करने के लिए सीधे नल से अशुद्ध पानी का इस्तेमाल किया जाता है। निरीक्षण के दौरान कूड़ेदानों के ढक्कन गायब पाए गए और यह भी पता चला कि उनकी धुलाई का काम भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। मक्खियां-कीड़ों से खाद्य पदार्थों के बचाव के लिए कोई कवर इस्तेमाल नहीं किया जाता। वहीं कुछ ट्रेनों में कॉकरोच और चूहे भी मिले। सीएजी ने ऑडिट में पाया है कि रेलवे की फूड पॉलिसी में लगातार बदलाव होने से यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानियां होती हैं।

