मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में कविता की दो पंक्तियों से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। हालांकि कुछ यूजर्स ने कुमार विश्वास के इस हमले का जवाब भी उन्हीं के अंदाज में दिया है। दरअसल अमेरिका की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी हमले रोक पाने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से भी पीछे रहे। इस रिपोर्ट मे लिखा गया है कि आतंक के साए में जी रहे दुनिया भर के देशों में भारत तीसरा सबसे पीड़ित देश है। पहले तीसरे पायदान पर पाकिस्तान का नाम आता था। कुमार विश्वास ने इसी खबर पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरा है। कुमार विश्वास ने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- बस भाषण में ज़ोर दिखाना स्वाभिमान नहीं होता, केक सने हाथों से शत्रु का संघान नहीं होता।
“बस भाषण में ज़ोर दिखाना स्वाभिमान नहीं होता,
केक सने हाथों से शत्रु का संघान नहीं होता.” https://t.co/MTJpUGE5k8— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 24, 2017
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर बीजेपी समर्थक उन्हीं की तरह दो लाइनें लिख कर उनपर हमलावर हो गए। एक यूजर ने लिखा- धरने देने, नौटंकी, भाषण, और आरोप लगाने से, समस्या का समाधान नही होता.. अगर सीएम ने कुछ किया होता, तो कॉमेडी का दूसरा नाम केजरीवाल नही होता। कुमार विश्वास के ट्वीट पर इसी तरह के बहुत से कमेंट्स आ रहे हैं।
धरने देने, नौटंकी, भाषण, और आरोप लगाने से, समस्या का समाधान नही होता!
अगर सीएम ने कुछ किया होता, तो कॉमेडी का दूसरा नाम केजरीवाल नही होता!— Chilum Addict™ (@chilmi_choo) July 24, 2017
हर बात पर PM को कोसने से मजबूत विपक्ष नही होता
राशन कार्ड की रंग रेलियो से जनता का उद्धार नही होताhttps://t.co/l0GU35mnxZ— Rahul Kanwal (@SirRahulKanwal) July 24, 2017
सेना से सबूत मांगने पे कोई नेता नही होता
जनलोकपाल कहके चु चु बनाने से कोई इलेक्शन जीता नही जाता— @RoflGandhi_ की बीवी (@RofliGandhi_) July 24, 2017
लूउरा भारत भी रोज करता है पर कहता नहीं है
पर सबुत तभी दिखाता है जब कोई चुतिया सबुत मँगता है
खुद और अर्विन्द केजरीवाल से इसका मतलब नहीं है!
— #हिटलर_बने_हिन्दू (@hitalar_hai) July 24, 2017
Jis dil me pyar na ho wo dil nhi hota
jin labjoo pe mithe bool na ho wo labj gunah kar jaate hai— Himanshu Pandey (@PandeyJ49483689) July 24, 2017
Bas Cinema ka review dene se Delhi ka uddhaar nahi hoga
Modi Modi chillane se vipaksh ki haar nahi hoga— rajesh battula (@Batzzz2003) July 24, 2017
आपको बता दें कि 24 जुलाई 2017 को अमेरिका द्वारा आतंक के साए में जी रहे देशों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें भारत पाकिस्तान से आगे निकल गया है। यानी 2016 में भारत में पाकिस्तान से ज्यादा आतंकी हमले हुए। लिस्ट में बताया है कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले इराक में होते हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान है। उसके बाद तीसरे नंबर पर भारत है। पहली तीसरे नंबर पर पाकिस्तान हुआ करता था।