अमेरिका की कंसल्टेटिंग कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा डेटा दुरुपयोग कर भारत में चुनावों के नतीजों को प्रभावित करने से जुड़ा सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां एक दूसरे पर इस डेटा एनालिसिस फर्म से जुड़े होने का आरोप लगा रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी इस मसले पर कुमार विश्वास ने नेताओं पर तंज कसा है। हालांकि लोगों ने उन्हें भी इस मसले पर खरी खोटी सुनाई है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, “वाह रे नेताओं! आटा-चोरी से चले थे, डाटा-चोरी तक आ गए?”
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण जैन नाम की यूजर ने लिखा, “अरे आटा और डाटा की छोड़ो, अब तो थूका हुआ चाटा तक आ गये हैं, पर अब आगे क्या? वैसे नेता तो तुम भी हो, मगर एक असफल नेता? कविराज।” प्रिया ने कहा, “आटा चोरी हो या डाटा चोरी हो, फंसता हमेशा आम भारतीय ही है।” एक यूजर ने कहा, “नेताओं क्यों सर, नाम लेने से डर लग रहा है क्या।” एक यूजर ने लिखा, “पहले कोयला लूटते थे अब बैंक, पहले आटा अब डाटा, देश बदल रहा है।”
वाह रे नेताओं ! आटा-चोरी से चले थे, डाटा-चोरी तक आ गए ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 22, 2018
एक यूजर ने राय दी, “आटा रामदेव ने चोरी किया और डाटा सरकार ने, वैसे भी 1.5 GB डाटा बेरोजगारों को बेरोजगारी का अहसास नहीं दिला पा रहा है यही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सरकार को डर है यदि डाटा चोरी हो गया तो बेरोजगार युवा सड़क पर आ जायेगा।” वहीं एक शख्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि सर जी डिजिटल इंडिया हो रहा है ना आज भी चारा या आटा चुराते तो अच्छा न लगता इसलिए बदलते भारत में डाटा चोरी होगा।
अरे #आटा_और_डाटा” की छोड़ो..
अब तो #थूका_हुआ_चाटा ” तक आ
गये हैं.. पर अब आगे क्या?…
वैसे नेता तो तुम भी हो..
मगर एक असफल नेता??#कवि_राज!!— किरन जैन ( देशप्रेमी ) (@KiranJainKira19) March 22, 2018
आटा चोरी हो या डाटा चोरी हो।
फंसता हमेशा आम भारतीय ही है @DrKumarVishwas सर जी।— प्रिया (@_RajputBaisa) March 22, 2018
आटा और डाटा चुराने वालो का एक ही इलाज़ .. बाटा
— Amit Jani (@iAmAmitJani) March 22, 2018
कवि राझ नेता तो आप भी है!
हर हर महादेव
— sawala parmar (@sawalaramparmar) March 22, 2018
नेताओ??? क्यो सर, नाम लेने नही हो रहा है क्या? डर लगता है!?
— KNSKinjal_ (@KNSkinjal_) March 22, 2018
बता दें कि 21 मार्च को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी डेटा एनालिसिस कर इसके मुताबिक चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं ले रही है। कानून मंत्री ने फेसबुक को भी चेतावनी दी थी कि वह भारत में किसी भी यूजर के निजी डेटा को चोरी करने की कोशिश ना करे।
पहले कोयला लूटते थे अब बैंक
पहले आटा अब डाटा
देश बदल रहा है….— Akanksha Upadhyay (@Akanksh01244607) March 22, 2018
अरे सर जी डिजिटल इंडिया हो रहा है ना आज भी चारा या आटा चुराते तो अच्छा न लगता इसलिए बदलते भारत में डाटा चोरी होगा।
— ठाकुर साहब (@iamanshuman11) March 22, 2018
