मध्य प्रदेश में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास बुरी तरह भड़क गए हैं। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को घसीटते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल गुरुवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने और उनकी प्रतिमा स्थापित करने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दू महासभा की जिला इकाई ने जिला प्रशासन से नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने के लिए अनुमति और जमीन मांगी थी। प्रशासन ने जमीन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने बुधवार को दौलतगंज स्थित हिन्दू महासभा के कार्यालय में ही नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित कर ली। इस विवाद में कुमार विश्वास ने पीएम मोदी को घसीटा है। कुमार विश्वास ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की। कुमार विश्वास ने लिखा- आश्चर्य है कि एक तरफ़ पीएम अपने हर भाषण में 20 बार “पूज्य बापू” रटते हैं और दूसरी तरफ़ उनकी ही सरकार में बापू के हत्यारों के मंदिर बन जाते हैं, ईश्वर के अतिरिक्त एक हत्यारे का मंदिर बनने पर “भावनाएँ” आहत नहीं होंगीं?
आश्चर्य है कि एक तरफ़ PM अपने हर भाषण में 20 बार “पूज्य बापू” रटते हैं और दूसरी तरफ़ उनकी ही सरकार में बापू के हत्यारों के मंदिर बन जाते हैं
ईश्वर के अतिरिक्त एक हत्यारे का मंदिर बनने पर “भावनाएँ” आहत नहीं होंगीं? https://t.co/q91a6IMIQN— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 16, 2017
कुमार विश्वास के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि यही तो बीजेपी की दोहरी नीति है।लोग कुमार विश्वास के इस ट्वीट के जरिये मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
कलाकार हैं अपने प्रधानसेवक @narendramodi उनका स्वभाव यही है। सावरकर और गोड्से जैसे लोग इनके संपूज्य है। गांधी इन्हें केवल जेब के अंदर या चुनावी भाषणों में पसंद है। "अपराधी लोग, अपराधी पसंद"@RSSorg @BJP4India @DrKumarVishwas
— Neeraj Jha (@neeraj_jhaa) November 16, 2017
To hum use kar rahe hai na 'freedom of expression' ninda karne mein.
BJP ka asli kala chehra sabko dikhaai dena chaahiye pic.twitter.com/0WFFQrZluy— Double Sri MahaManav² (@JeevanMantraa) November 16, 2017
Aajkal Bhavna bigad gayi hai
Galat chakkaron mein padh gayi hai— SorryKar (@sorry_kar) November 16, 2017