कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदाना राम्या के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी रिपब्लिक पर जोरदार निशाना साधा है। विश्वास ने ट्विटर के जरिए रिपब्लिक पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने भी किंगफिशर की फ्लाइट से कई बार यात्रा की है, इस पाप से मुक्ति के लिए उन्हें किस गंगोत्री में जाना चाहिए। इसके अलावा विश्वास ने रिपब्लिक के लिए चंपक शब्द का इस्तेमाल भी कर दिया। आप नेता ने लिखा, ‘हे चैनल-चंपक ग्लोबल न्यायधीश, मैने सैंकडों बार किंगफिशर एयरलाइन्स से यात्रा की थी, इस पाप मुक्ति के लिए मुझ अंकिचन को किस गंगोत्री में डुबकी लगाना होगी ? कृपया अपने ट्वीटर-भक्षी अमर्यादित भाषा-ट्रोल्स के माध्यम से ‘देशद्रोही’ धोषित करते हुए यथाशीघ्र सूचित करें।’

दरअसल, रिपब्लिट चैनल की वेबसाइट पर हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दिव्या स्पंदाना और फरार बिजनेसमैन विजय माल्या के बीच कनेक्शन होने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि दिव्या किंगफीशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या की बहुत करीबी रही हैं और एयरलाइन्स बंद होने के पहले तक वह उनके साथ काम करती थीं। साथ ही यह भी कहा गया था कि जब आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मालिक माल्या थे तब दिव्या उसकी ब्रांड एम्बेसडर थीं। हालांकि रिपब्लिक की इस रिपोर्ट पर कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड ने भी भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

राम्या ने गुस्से में पत्रकार अरनब गोस्वामी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहें तो उनकी छुट्टियों का भी खर्च उठा सकती हैं। दिव्या ने लिखा, ‘मैं कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और पुनीत राजकुमार के साथ 2010 से 2012 के बीच आरसीबी की ब्रांड एम्बेसडर थी। तो इसमें क्या है? और मैं आपको बता दूं कि मैं अपनी छुट्टियों का खर्च उठा सकती हूं। साथ ही जब बीजेपी तुम्हारी छुट्टियों का खर्च देना बंद कर देगी तब मैं तुम्हारी छुट्टियों का भी खर्च दे सकती हूं।’ बता दें कि रिपब्लिक की रिपोर्ट में दिव्या के उस ट्वीट का भी जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा था कि 2010 में विजय माल्या ने उनकी हांगकांग की छुट्टियों का खर्चा उठाया था।