आम आदमी पार्टी (AAP) नेता कुमार विश्वास होली पर वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से जुड़ा ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को राज्य सभा सीट ना मिल पाने से जोड़कर देखा है। दरअसल आप नेता ने शुक्रवार (2 मार्च, 2018) को ट्वीट कर लिखा, ‘हम से पूछो कैसे करते अपने सत्यानाश,
भरी जवानी में अडवाणी होने का अहसास जोगीरा सारा रारारा…!!!’
ट्वीट को कथित तौर पर आडवाणी से जोड़कर तंज कसने वाला बताया गया है। कमेंट कर केशव लिखते हैं, ‘जो बनते थे अटल, बोलकर मीठी-मीठी वाणी, राज्यसभा नहीं गए तो बन गए अडवाणी.. जोगी रा सा रा रा रा रा।’ सम्पत्त लिखते हैं, ‘अडवाणी भी बना दिया तो कोई हमको गम नहीं, पर सपेरों को जो भेजा, जनता को हजम नहीं। जोगीरा सा रा रा रा…..!!!’
जगन्ननाथ शुक्ला लिखते हैं, ‘रखते हैं हर हुनर सदा हम अपने पास, कुछ ही दिन में उनको हो जाएगा आभास। लक्की कुमार शर्मा लिखते हैं, ‘सपने टूटे, आँसू छूटे, आँखें बेबस रो ली हैं, घर से बेघर,भूखे प्यासे, कैसे कह दें होली है ???’
हम से पूछो कैसे करते अपने सत्यानाश,
भरी जवानी में अडवाणी होने का अहसास
जोगीरा सारा रारारा…!!! #KVjogira18 pic.twitter.com/gsy2mzXGtg— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 2, 2018
देखें यूजर्स के मजेदार कमेंट-
जो बनते थे अटल, बोलकर मीठी-मीठी वाणी
राज्यसभा नहीं गए तो बन गए अडवाणी.. जोगी रा सा रा रा रा रा #HappyHoli— Keshava (@Kumar_Ke5hav) March 2, 2018
शुक्रिया सिद्दीक़ी साहब
मैंने कई बार आपको भेजा टैग किया सीरिया पर कोई रिप्लाई नहीं मिली इस लिये पूछा गलत मत समझना सिद्दीकी साहब— Sohail Farooqui۔۔۔ (@isohailfarooqui) March 2, 2018
अडवाणी भी बना दिया तो कोई हमको ग़म नही,
पर सपेरों को जो भेजा, जनता को हज़म नहीं।
जोगीरा सा रा रा रा…..!!!— Sampat Saral (@Sampat_saral) March 2, 2018
रखते हैं हर हुनर सदा हम अपने पास,
कुछ ही दिन में उनको हो जायेगा आभास।जोगीरा सा रा रा रा…
— Jagannath Shukla (@jaganonway) March 2, 2018
हुनरमन्द हैं यारों! न करते हम अरदास,
कुछ दिन में मठाधीश का होगा हर उपहास।जोगीरा सा रा रा रा..
— Jagannath Shukla (@jaganonway) March 2, 2018
सपने टूटे, आँसू छूटे, आँखें बेबस रो ली हैं,
घर से बेघर,भूखे प्यासे, कैसे कह दें होली है ???#SSCExamScam #sscscam #Naukri_Ke_Dalal— Lucky Kumar Sharma (@luckysharma96) March 2, 2018
क्या बात है! जोगीरा सारा रारारा…!!!
— Banwari Lal Sharma (@Banwariakoda) March 2, 2018
