पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्ति को बुधवार सुबह सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। कार्ति को चेन्नई से दिल्ली लाया गया है। उन्हें फिलहाल सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है। कार्ति को बुधवार शाम तक अदालत में पेश किया जा सकता है। सीबीआई उन्हें कस्टडी में लेने की मांग करने जा रही है। सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुनील राणा इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं। कार्ति चिदंबरम की ओर से कांग्रेसी नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश होंगे। कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर आशुतोष को ट्रोल किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है। दरअसल आशुतोष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नीरव मोदी को सकुशल भगा देते हैं। कार्ति को गिरफ़्तार कर लेते हैं। अच्छा है।’
नीरव मोदी को सकुशल भगा देते हैं । कार्ती को गिरफ़्तार कर लेते हैं । अच्छा है ।
— ashutosh (@ashutosh83B) February 28, 2018
आशुतोष का ये ट्वीट आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ज्यादातर यूजर्स कमेंट में आशुतोष की खिंचाई कर रहे हैं। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि घबराइए नहीं अगला नंबर आपका भी हो सकता है। वहीं बहुत से यूजर्स उनपर बेहद निजि हमले कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि कार्ति की गिरफ्तारी पर आपको बड़ा दर्द हो रहा है, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है।
आपियों को बड़ी आग लगी है छोटे चिद्दु की गिरफ़्तारी से। क्या बात है? मौसेरे भाई लगते हैं क्या खुजलीवाल के?
— Mohd. Waris ?? मोहम्मद वारिस (@786mohdwaris) February 28, 2018
सर टेन्शन मत लीजिए। अगर कहीं आपका नम्बर आएगा तो आपको भी गिरफ़्तार ही करेंगे।
— Pradeep ?? (@pradeepbisht88) February 28, 2018
https://twitter.com/dongrealok/status/968752938041606145
So u wanted KC to flew away like nirav modi…Appreciate CBI's action on KC
— Dr Minesh Patel ( Modi's Family – Bharat )?? (@minesh_jsn) February 28, 2018
क्यों भाई, कार्ति चिंदबरम तुम्हारा चाचा नही लगता है क्या ?
— Sanjay (@Sanjaypro) February 28, 2018
अभी सिर्फ़ कांग्रेस के साथ गटबंधन करना है । वैसे बड़े चिदम्बरम इनका मुक़दमा भी तो लड़ रहे हैं
— Misrambhoo (@misrambhoo) February 28, 2018
थाली का बैगन या बेपेंदे का लोटा,
बोलो बोलो कौन हो तुम?
— #ViveksView कर्मण्येवाधिकारस्ते (@ViveksView) February 28, 2018
एक घौटाले बाजा पकडा गया फिर भी ज्ञान…..गजब है…..कार्तिक से याराना है क्या
— अनिल सोनी (@GTFXpeyOi1TaGIo) February 28, 2018
https://twitter.com/hat_bc__/status/968754367645003776
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्ति चिदंबरम को बुधवार सुबह आठ बजे गिरफ्तार किया गया। कार्ति लंदन से भारत लौट रहे थे, सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट पर आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार्ति को इमिग्रेशन काउंटर पर रोका गया था। इमिग्रेशन को उनके हर मूवमेंट की जानकारी थी। यहां से उन्हें लाउंज में ले जाया गया और वहीं उनकी गिरफ्तारी हुई। कार्ति की गिरफ्तारी पर उनके पिता ची. चिदंबरम की ओर से कोई बयान नहीं आया है। चिदंबरम इस समय लंदन में हैं।

