नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिसिला शुरू हो चुका है। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसमें आम आदमी से लेकर राजनेता तक शामिल हैं। AAP नेता आशुतोष भी बधाई देने में पीछे नहीं रहे। लेकिन, उन्होंने नए साल की शुभकामना कुछ इस तरीके से दी कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। आशुतोष ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बजाय ‘हैप्पी न्यूज ईयर फ्रेंड्स’ लिख दिया। उनके इस ट्वीट के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे। AAP नेता के ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई।
आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए मंजीत बग्गा ने लिखा, ‘इनके 13 लाख फॉलोअर हैं। एमफिल कर ली है, लेकिन लोगों को सही तरीके से अंग्रेजी में शुभकामना भी नहीं दे पाते हैं।’ एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी कंफ्यूज ईयर!’ प्रतिक्रियाओं का सिलसिला यहीं नहीं रुका। AAP नेता के एक और फॉलोअर ने लिखा, ‘न्यूज ईयर…भाई गोली मार दे अपने अंग्रेजी के टीचर को।’ दुर्गा ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी न्यू राशन कार्ड ईयर सर…हैप्पी बेटर इंग्लिश ईयर सर।’ श्रवण कुमार ने आशुतोष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इतना ज्यादा पीना जरूरी था क्या जो टाइप भी सही से नहीं कर पा रहे हैं।’ रोजी ने उनके ट्वीट पर जवाब दिया, ‘हैप्पी न्यूज ईयर आशु…इस साल आपको मैं एक डिक्शनरी भेज रही हूं।’
Happy news year friends…
— ashutosh (@ashutosh83B) December 31, 2017
नए साल के मौके पर पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। नेता से लेकर अभिनेता तक इस मौके पर देश और दुनिया वालों को बधाई दे रहे हैं। ऐसे लोग एक-दूसरे के ट्वीट पर नजर भी रखते हैं। AAP नेता आशुतोष के पोस्ट को लेकर लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सुशांत कुमार राय ने ट्वीट किया, ‘साल भले ही बदल जाए, हम नहीं बदलेंगे। रात में इंग्लिश मत लिखा करो आप, सब कितनी बार आपको समझा चुके हैं। सब गड़बड़ हो जाता है। आराम करिये अब।’