प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक न्यूज़ चैनल को दिये इंटरव्यू के दौरान पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने के बाद से ही इसपर बहस छिड़ी हुई है। पकौड़े को लेकर मीडिया से लोकर सोशल मीडिया तक में ये बहस छिड़ी हुई है कि आखिर पकौड़ा बेचना रोजगार कैसे हुआ। विपक्षी दल भी पीएम मोदी के इस बयान पर उनकी घेराबंदी कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि पीएम का ये बयान बेरोजगारों के साथ एक मजाक है। सोमवार को राज्यसभा में अपने पहले भाषण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अमित शाह ने भी पकौड़े की बात की। अमित शाह ने अपनी स्पीच में कहा कि पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है और इसे करने में शर्म नहीं आनी चाहिए चाहिए। अमित शाह की इस स्पीच के दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद थे। इसी पकौड़े बेचने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने मोदी सरकार को घेरा है। सरकार को घेरते हुए आशुतोष ने एक ट्वीट किया। हालांकि इस ट्वीट पर लोग आशुतोष को ही ट्रोल करने लगे। लोग आशुतोष को भला-बुरा लिख रहे हैं। दरअसल आप नेता ने ट्विट करते हुए लिखा- मोदी सरकार युवाओं से पकौड़े बिचवायेगी, चिंता न करो, देश इनसे भी पकौड़े ही बिचवायेगा..।
मोदी सरकार युवाओं से पकौड़े बिचवायेगी ।चिंता न करो, देश इनसे भी पकौड़े ही बिचवायेगा !
— ashutosh (@ashutosh83B) February 6, 2018
आशुतोष के इस ट्वीट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग उनकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं कि आपको तो पकौड़े बेचने का अनुभव भी है। वहीं बहुत से लोग ये भी लिख रहे हैं कि देश बेचने से अच्छा तो पकौड़े बेचना है। बहुत से यूजर्स आसुतोष की भाषा का भी मजाक उड़ा रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि इसे ना तो अंग्रेजी आती है और ना ही इसे हिंदी ही आती है।
शुरूआत कल सडजी करेंगे रामलीला मैदान में फ्री पकौड़े बेचने से pic.twitter.com/hLUlA1xofk
— डॉक्टर वायरस (@daktar_virus) February 6, 2018
Bitchwayegi ? Sir aapki hindi to English se bhi zyada strong hai !
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) February 6, 2018
ये बिच गयी है गोर्मिंट ~ आशुतोष
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) February 6, 2018
आपको तो तजुर्बा भी है सर pic.twitter.com/bxh7xSYf4d
— Delhi se hu bhench*d (@delhichatter) February 6, 2018
काम चोरो के लिए नहीं था वो शव्द जो मेहनत कर इम्मंदारी से जीते हैं उनके लिए था चोरी और भीख मांगने से अच्छा पकोड़ा बेचा कर अपना जीवन चलाओ पर तुम तो न तो मेहनत करते हो न ईमानदार हो तो तू बिल्ली खिलाओ।
— चांवल का ठाकुर (@KalaaBacha) February 6, 2018
#राशन_कार्ड बेचने वालों का धंधा क्या बंद हुआ, गरीबों की मजाक उड़ाने लगे दिल्ली के ठग।https://t.co/jH6fxR5vAp
— Raj tiwari (@iRajtiwari09) February 6, 2018
Arey ghar par baith kar Billo Rani se Masti karne se toh achchha hai na pakaude beach kar kuchh kamaya jaaye…
Ab tak toh Suna hi tha ki "Khaali Dimaag Shaitan ka ghar hota h"..
Tumhe dekh kar lagta h ki vo kahawat sahi hai— Shail Sharma – CA??? (@shailu_CA) February 6, 2018
Desh bechne se achha hai.
— ब्राह्मण HMP (@BabaHater) February 6, 2018