दिल्ली निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और इवीएम पर फिर से हमलावर नजर आ रही है। चुनाव नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई बहुमत से दिल्ली नगर निगम की सत्ता सौंप दी वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से नकार दिया है। इस हार ने जहां आम आदमी पार्टी को दोबारा से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है वहीं विपक्षी पार्टियां भी इस हार पर अपने तरीके से आप की कमियां निकाल रही हैं। लेकिन हैरानी आम आदमी पार्टी के सदस्य अभी भी दूसरों की गलतियां गिना रहे हैं। आप प्रवक्ता आशुतोष ने पत्रकारों पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया कि न्यूज चैनल्स के एंकरिंग के टेप प्रधानमंत्री कार्यालय मंगाए जाते हैं। पीएमओ की तरफ से पत्रकारों को निर्देश मिलते हैं।

दरअसल हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर इस विषय पर चर्चा हो रही थी कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को उन्हीं के गढ़ यानि दिल्ली में इतनी करारी हार क्यों झेलनी पड़ी। इस मुद्दे पर बहस के लिए आप की तरफ से प्रवक्ता आशुतोष मौजूद थे। जब उनसे एंकर ने हार के कारणों की चर्चा करनी शुरू की तब आशितोष पत्रकारों पर सवाल उठाने लगे। इसपर शो की एंकर ने कहा कि जो भी पत्रकार आम आदमी पार्टी के नेताओँ से कड़े सवाल पूछ लेता है उसे आप लोग बीजेपी का भक्त और बिकाऊ बता देते हैं। एंकर ने ये भी कहा कि आप के नेता पिछले लंबे समय से पत्रकारों को दोषी बताते जा रहे हैं।

 

इन आरोपों से बौखलाए आशुतोष भी गुस्से में आ गए। उन्होंने एंकर से पूछा कि आप ये बताइए क्या ये बात सही नहीं है कि एंकरिंग के टेप पीएमओ मंगाए जाते हैं। पीएमओ चैनल्स को निर्देश देते हैं कि वो किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करें। आशुतोष को भड़कता देख एंकर ने उनको ये कहते हुए शांत कराया कि ये डिबेट दिल्ली निकाय चुनावों पर है ना कि मीडिया पर।