उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर गैंगरेप का आरोप लगाकर आत्मदाह की कोशिश करने वाली पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद से ही यह मामला काफी गरमा गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी और यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया। दरअसल, आशुतोष ने हिंदुत्व का असली चेहरा बताते हुए सीएम योगी पर हमला किया था, जिससे ट्विटर यूजर्स काफी नाराज हो गए थे। आप नेता ने कहा, ‘बीजेपी कानून से ऊपर है। गैंगरेप का आरोप, आत्मदाह की कोशिश, पिता की थाने में मौत, मोदी जी की सरकार ख़ामोश, योगी जी चुप। महिला ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का नाम लिया कि उसने धमकी दी थी कि वो रेप की बात करेगी तो जान से मार देंगे, मार दिया। हिंदुत्व का ये असली चेहरा है।’
बीजेपी क़ानून से ऊपर है । गैंगरेप का आरोप । आत्मदाह की कोशिश । पिता की थाने में मौत । मोदी जी की सरकार ख़ामोश । योगी जी चुप । महिला बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का नाम लिया कि उसने धमकी दी थी कि वो रेप की बात करेगी तो जान से मार देंगे । मार दिया । हिंदुत्व का ये असली चेहरा है ।१/१
— ashutosh (@ashutosh83B) April 9, 2018
ट्विटर यूजर्स ने हिंदुत्व वाली बात पर भड़कते हुए ताना मारते हुए कहा, ‘आपके मालिक केजरीवाल खुद को दिल्ली के मालिक और सबसे ऊपर समझते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘तुम लोगो को सिर्फ हिन्दुओं को गाली बोलने का मौका चाहिए, क्यों अब न्याय पर विश्वास नहीं रहा क्या।’ एक ने ट्वीट किया, ‘बीच में हिंदुत्व क्यों घुसा रहा है बे?’ अन्य यूजर ने कहा, ‘इसमें भी हिंदुत्व आ गया। यही कारण है कि BJP नहीं हारती। BJP पोलेराइज नहीं करती, तुम जैसों की वजह से रिवर्स पोलेराइजेशन होता है।’
Aur aapke maalik kejri,khudko Delhi ke Maalik aur sabse upar samajhtey hai
— The Notorious (@chatpataka100) April 9, 2018
तुम लोगो को सिर्फ हिन्दुओ को गाली बोलने का मौका चाहिये क्यो अब न्याय पर विश्वास नही रहा क्या।
— Hemant Jain (@mananjain1008) April 9, 2018
बीच में हिंदुत्व क्यों घुसा रहा है बे?
— Mayank Mishra (@shrimayankji) April 9, 2018
इसमें भी हिंदुत्व आ गया। यही कारण है कि BJP नही हारती। BJP polarise नही करती तुम जैसो की वजह से reverse polarisation होता है।
— Nehru – The Divider (@NehruTheDivider) April 9, 2018
इसमे हिंदुत्व की बात जोड़ने की कहा जरूरत थी । सरकार पर आरोप लगाओ हमे कोई दिक्कत नही है , पर हर बात में हर घटना को हिंदुत्व से मत जोड़ । समजा रहा हु समझ जा ।
— सिविल अभियंता (@jairajsonicivil) April 9, 2018
इस ट्वीट के अलावा दो अन्य ट्वीट करते हुए भी आप नेता आशुतोष ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘महिला ने बताया कि उसने योगी जी को भी बताया था। योगी जी ने कहा कि इंसाफ होगा और ये इंसाफ हुआ कि पिता की थाने में मौत। अभी भी बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं, ये शर्मनाक है। योगी सोचें कि क्या उन्हें पद पक रहना चाहिये!’ एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘विपक्षी पार्टियों के लोगों पर मामूली आरोप लगे तो पुलिस फौरन गिरफ्तार करती है। बीजेपी के लोग कानून से ऊपर हैं। आजतक पर इस महिला की बात सुनकर भी अगर आदमी का खून न खौले तो क्या करे! ये है मोदी-योगी का राज? शर्मनाक है, घ्रणित है।’
महिला ने बताया कि उसने योगी जी को भी बताया था । योगी जी ने कहा कि इंसाफ़ होगा । और ये इंसाफ़ हुआ कि पिता की थाने में मौत । अभी भी बीजेपी विधायक की गिरफ़्तारी नहीं । ये शर्मनाक है । योगी सोचे कि क्या उन्हें पद पक रहना चाहिये !
— ashutosh (@ashutosh83B) April 9, 2018
विपक्षी पार्टियों के लोगों पर मामूली आरोप लगे तो पुलिस फ़ौरन गिरफ़्तार करती है । बीजेपी के लोग क़ानून से ऊपर है । आजतक पर इस महिला की बात सुनकर भी अगर आदमी का ख़ून न खौले तो क्या करे !
ये है मोदी – योगी का राज ? शर्मनाक है । घ्रणित है । १/३— ashutosh (@ashutosh83B) April 9, 2018
