बॉलीवुड स्टार आमिर खान की हालिया फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसने विदेशों में भी झंडे गाड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा अपने नाम कर लिया है। इस बीच सोशल साइट यूट्यूब पर आमिर के ऑस्कर जीतने के सपने का मजाक उड़ाया गया है। साढ़े 9 मिनट के इस वीडियो को हरियाणवी बोली में एनिमेशन के जरिए तैयार किया गया है जिसे दो दिन में ही करीब 9 लाख लोगों ने देखा है।
यूट्यूब पर ट्रेंडिंग इस वीडियो की शुरुआत में ही ऑस्कर सेरेमनी का दृश्य दिखाई देता है, जिसमें कुछ उल्टे-पुल्टे काम करने वाले को ऑस्कर जीतते दिखाया गया है। इसे देखकर आमिर खान का हौसला बढ़ जाता है और वो कहता है कि ऑस्कर तो हमारे छोरे (लड़के) ही जीत कर लाएंगे। वीडियो में दिखाया गया है कि ऑस्कर जीतने के इसी सपने में आमिर खान को बेटे की आस में चार बेटियां होती हैं। बाद में वो इसी की बदौलत ऑस्कर जीतने का सपना पालते जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।
एक बेटी को अच्छी ऐक्टिंग सिखाने के लिए वो मुंबई भी भेजते हैं लेकिन वो वहां से हॉट कॉमर्शियल फिल्में करने की ट्रेनिंग लेकर गांव लौटती है। यह देखकर आमिर निराश हो जाते हैं। इसके बाद वो खुद दोनों बेटियों को दंगल फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक एक्टिंग सिखाते हैं। आखिरकार फिर उनकी फिल्म को ऑस्कर नहीं मिल पाता है और इस पर आमिर खान का नया बहाना बनाना भी लोगों को गुदगुदाता है।
गौरतलब है कि दंगल अब तक 350 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर चुकी है जो आमिर खान की फिल्म गजनी (100 करोड़), 3 इडियट्स (200 करोड़), पीके (300 करोड़) से कहीं ज्यादा है। यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जीवनी पर आधारित है, जिन्होंने एक भी बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए ट्रेंड किया और उनकी बेटियों गीता और बबिता ने देश का नाम रोशन करते हुए कई मेडल्स बटोरे। आमिर खान की इस फिल्म ने सलमान खान अभिनीत 2016 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी हुई सुल्तान को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया है।
