राहुल गांधी को अवमानना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पत्रकार सुधीर चौधरी को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने नोटिस भेजा है। अपने कार्यक्रम में सुधीर चौधरी ने एक कहानी सुनाते हुए कहा था दूसरों के अपराध गिनाकर राहुल गांधी के अपराध कम नहीं होंगे। इस मामले को लेकर सुधीर चौधरी और श्रीनिवास बीवी के बीच में ट्विटर पर बहस भी हुई थी और अब नोटिस भेज दिया गया है।
श्रीनिवास बी वी ने सुधीर चौधरी को भेजा नोटिस
नोटिस में कहा गया है इस वीडियो को चैनल अपने सभी प्लेटफार्म से हटाए और एक माफीनामा वीडियो अन्य प्लेटफार्म के साथ ट्विटर पर भी शेयर करे। नोटिस को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा है कि पत्रकारिता के सभी नैतिकता और मानदंडों का उल्लंघन करने वाले आपके अत्यधिक आपत्तिजनक और अपमानजनक वीडियो के लिए यह एक ब्लैक एंड व्हाइट कानूनी नोटिस है। अब कोर्ट में देखेंगे।
सुधीर चौधरी ने दिया ये जवाब
इस पर जवाब देते हुए सुधीर चौधरी ने लिखा कि मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की ख़ातिर बोलता हूं और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा। इससे पहले कांग्रेस नेता के द्वारा नोटिस भेजे जाने की बात पर सुधीर चौधरी ने कहा था कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अंबिका पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि जब राजनीति में नहीं जीत मिल रही है तो वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जी पर केस कर रहे हैं। अरे साहब यही हालत रही तो जहां हो वहां भी नहीं बचोगे।। सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि अगर विपक्ष को लगता है कि मीडिया बिका हुआ है तो वह दाम क्यों नहीं लगाते? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कहां आप इस तरह के केस पर टिप्पणी कर रहे हैं सुधीर जी, यह केस ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा।
एक यूजर ने लिखा कि अच्छा किया नोटिस देकर, आजकल मीडिया वाले कुछ ज्यादा ही बोलने लगे हैं। पार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि ये विपक्ष में रहने पर मीडिया पर इस तरह के दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, सोचो अगर सत्ता में रहने पर क्या करते होंगे? श्याम नाम के यूजर ने लिखा कि इसी तरह की नोटिस कई और चैनल के एंकर को दिए जाने की जरूरत है।