रोजगार और सरकार नौकरी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद देश के कई राज्यों में जोरदार हंगामा हो चुका है। हाल ही में पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने उत्तराखंड में जमकर हंगामा किया था। इसी मुद्दे का विश्लेषण जब एंकर सुधीर चौधरी ने अपने शो में किया तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनकी बात पर आपत्ति हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।
सरकारी नौकरी पर क्या बोले सुधीर चौधरी?
सरकारी नौकरी पर बात करते हुए सुधीर चौधरी ने अपने शो में कहा कि ‘हमारे देश में ऐसे युवा बेहद कम हैं जो स्किल्ड हैं और यही वजह है कि ऐसी सरकारी नौकरी के लिए लंबी लाइन लगती है, जिसमें खास कौशल और स्किल की जरूरत नहीं होती है। सबसे ज्यादा युवा इन्हीं नौकरियों को पाना चाहते हैं, ऐसी नौकरियों में पैसा अच्छा होता है। सोचिये आपके पास कोई स्किल नहीं है, कोई टैलेंट नहीं है लेकिन सैलरी शानदार है।’
“ऐसे नहीं होते सारे सरकारी कमर्चारी”
सुधीर चौधरी आगे कहते हैं कि ‘ऐसी नौकरियों में भत्ता अलग से मिलता है और ऊपर की कमाई अलग से होती है। भारत में एक बात बहुत कही जाती है कि भारत में कई सरकारी कमर्चारियों को काम ना करने की सैलरी मिलती है और काम करने की रिश्वत मिलती है। यह सबके लिए नहीं होती है, सारे सरकारी कर्मचारी ऐसे नहीं होते हैं।” सोशल मीडिया पर लोग सुधीर चौधरी के इस वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
यूपी कांग्रेस की तरफ से लिखा गया कि सरकारी नौकरियों के लिये युवा धक्के खा रहे, लाठी-डंडे खा रहे। और ये उन्हें ‘स्किल्ड लेस’ बता रहे हैं। @NEYU4INDIA यूजर ने लिखा कि इस पत्रकार ने 10- 10 घंटे पढ़ाई करने वाले युवाओं की मेहनत, हुनर ,काबिलियत की बेइज्जती की हैI @AnupamConnects यूजर ने लिखा कि आपने किस आधार पर कहा है कि सरकारी नौकरियों के लिए कोई हुनर नही चाहिए? क्या आप सच में मानते हैं कि इसकी तैयारी करने वाले युवा कामचोर और नालायक हैं? अगर हां, तो इन सवालों पर मुझसे बहस कर लीजिए.. नहीं तो युवाओं से माफी मांगिए।
@YadavArunesh यूजर ने लिखा कि सुधीर चौधरी जी सरकारी नौकरी के लिए अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिए। रिटन टेस्ट देना होता है उसके बाद इंटरव्यू देना होता है तब कहीं जाकर सरकारी नौकरी लगती है। @ajitanjum यूजर ने लिखा कि सुन लो सरकारी नौकरी करने वालों, इन महाशय के मुताबिक आप लोग निकम्मे हैं, कामचोर हैं, घूसखोर हैं, नालायक हैं, नाकारा हैं। अब आप लोग तय कीजिए कि इनसे सहमत हैं या नहीं?
@askrajeshsahu यूजर ने लिखा कि सुधीर जी को अब सरकारी नौकरी और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को नीचा दिखाने की जिम्मेदारी मिली है। ताकि जो कुछ सरकारी संस्थान बचे हैं उसे भी निजी हाथों में दिया जा सके। @Dkrajsuman यूजर ने लिखा कि वैसे सुधीर चौधरी ने सरकारी नौकरी को लेकर कुछ भी गलत नहीं कहा, जमीनी स्तर पर वही हकीकत है। सरकारी नौकरी लगते ही, इनका भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है। काम करते नहीं, जो इनके पास काम करवाने आते हैं, उनके साथ ऐसे पेश आते हैं जैसे ये प्रधानमंत्री हैं, बाकी सब नौकर।