चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हाल में ही देश की सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देते हुए कहा है कि किसी में इतना दम नहीं है कि उन्हें कोई अपनी बी टीम (B – Team) बना ले। जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर बिहार में छोटी-छोटी गोष्ठियों के जरिए लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वह अपने अभियान के बारे में लोगों से बता रहे हैं।
जनसुराज यात्रा के दौरान एक समाचार चैनल के रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आपने प्रधानमंत्री से लेकर कई मुख्यमंत्री तक बनाए हैं। नीचे से ऊपर जाने के बजाय आप उल्टे तरफ से काम क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में उनकी ओर से कहा गया, ‘ यह बात गलत है कि मैंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाए हैं। जो लोग भी जीत कर आते हैं, उसमें उनका पुरुषार्थ और मेहनत होती है।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम जैसे लोग ऐसे नेताओं की केवल थोड़ी बहुत मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर चाक और मिट्टी ना हो तो कोई भी कुम्हार घड़ा नहीं बना सकता है। अपने व्यक्तित्व के कारण लोग जीत हासिल करते हैं। इसके साथ प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ ज्यादातर राजनीतिक कार्यकर्ता नीचे से उठकर ऊपर तक जाते हैं। मेरी यात्रा अलग है, मैं ऊपर से नीचे आ रहा हूं।’
प्रशांत किशोर की ओर से कहा गया कि मुझे अब नीचे से ऊपर की ओर जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहली बार समाज को इस रणनीतिकार के तौर पर समझते हैं लेकिन उसके बाद उनके साथ जुड़ने की कोशिश भी करते हैं । प्रशांत किशोर ने कहा, ‘वह कोई दल नहीं बना रहे हैं लेकिन बिहार के हर गली और चौराहे पर लोगों से मिलकर यह बताना है कि आपके पास क्षमता है। अगर वह साथ में आकर कुछ काम करेंगे तो उसी से बिहार को बदला जा सकता है।’
प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी से लेकर सितंबर तक वह लोगों के बीच में जाएंगे, उनकी ऐसी कोई अपेक्षा नहीं है कि बहुत जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार से हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें छोटी सी गोष्ठी आयोजित करने के लिए रिक्वेस्ट की है। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से हम बिहार के हर वर्ग से मुलाकात करेंगे लेकिन उसके बाद एक बड़ा प्रयास करना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रशांत किशोर बिहार में पद यात्रा निकालेंगे।