इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने एक बलात्कार पीड़िता और उसकी मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (EX IPS Amitabh Thakur) को 14 मार्च को जमानत दी। सरकार के खिलाफ अक्सर की टिप्पणी करने वाले पूर्व आईपीएस से एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या आप बीजेपी (BJP) ज्वाइन करेंगे?

दरअसल, अमिताभ ठाकुर को लगभग 7 महीने बाद जमानत दी गई है। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए आज तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने जेल में उनके साथ हुई कई घटनाओं को लेकर सवाल पूछा? अपनी बात रखते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा, ‘जिस तरह से मुझे रिटायर किया गया था, उस तरह से मैंने कोई गलती नहीं की थी। मैंने उसे ‘जबरिया रिटायर’ माना।’ अपने जेल जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई कृत्य नहीं किया था, जिसकी वजह से जेल जाना पड़े।

जेल में अपने प्रति हुए व्यवहार पर अमिताभ ठाकुर ने बताया कि जब व्यवस्था आपके प्रति नाराज रहता है तो आपको हर स्टेज पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उनकी ओर से कहा गया कि छोटी – छोटी चीजों के लिए जेल में उन्हें प्रताड़ित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जेल प्रशासन पर अपने साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार वहां पर मेरे साथ मारपीट भी की गई।

कौन सी पार्टी करेंगे ज्वाइन? : अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मैंने जेल जाने से पहले भी राजनीति में सक्रिय रहने की बात कही थी और आगे भी मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा। कांग्रेस, बीएसपी और समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल पर अमिताभ ठाकुर ने कहा, ‘ राजनीति में जाने को लेकर मुझे यह नहीं है कि कहां पर जाना है या कहां पर नहीं। मैं किसी पार्टी में भी जा सकता हूं और किसी नए के साथ भी आ सकता हूं।’

बीजेपी में जाने के सवाल पर उनकी ओर से कहा गया कि मैं उसमें भी जा सकता हूं। बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मेरे लिए कोई भी आप्शन खराब नहीं है, मेरा उद्देश केवल इतना है कि जो भी पॉलीटिकल पार्टी हो। उसके जरिए में आखिरी व्यक्ति तक चीजों को पहुंचा सकूं। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व आईपीएस को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने 27 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया था।