भारत का पड़ोसी मुल्क चीन एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की चर्चा को लेकर खबर में है। भारतीय सीमा में चीन की दखलअंदाजी के बीच हिंदी न्यूज चैनल आज तक की महिला पत्रकार श्वेता सिंह सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं। श्वेता सिंह की ट्रोलिंग का कारण बना है उनका एक ट्वीट। दरअसल श्वेता सिंह ने लद्दाख से चाय पीते हुए एक तस्वीर शेयर की औऱ लिखा कि  भारतीय सेना ने हमारी ज़मीन पर चीन को एक मिलिमीटर भी नहीं बढ़ने नहीं दिया है।

श्वेता सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- किलोमीटर क्या मिलिमीटर भर ज़मीन पर चीन को हमारी सेना ने बढ़ने नहीं दिया है। पूर्वी लद्दाख में अलग अलग इलाक़ों में गई। ज़मीन तो क्या चाय में भी ‘चीनी’ नहीं है। पैंगॉन्ग झील के किनारे बिना चीनी वाली नमक यानि नून चाय। बहरहाल एक इलाक़े में सुबूत मिलेगा तो अगले में विवाद उठाएंगे।

 

श्वेता सिंह का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल होने लगा। कुछ यूजर्स को महिला पत्रकार का यह ट्वीट पसंद आया तो वहीं बहुत से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल करने वाले यूजर्स उनसे पूछने लगे कि नोटबंदी के बाद आपने ही 2000 के नए नोट में चिप की खबर दिखाई थी ना?

कुछ यूजर्स ने अरुणाचल प्रदेश के अंदर भारतीय सीमा में चीन के अतिक्रमण की तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा कि अगर चीन हमारी जमीन पर नहीं घुसा है तो फिर ये क्या है। देखिए किस तरह से श्वेता सिंह को ट्रोल कर रहे यूजर्स:

 

बता दें कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है जिनमें लगभग 101 घर हैं। इस मामले का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। सैटेलाइट तस्वीर दो अलग-अलग दिन की थीं जिसमें साफ नजर आ रहा था कि पहले वाली तस्वीर में इलाके में कोई भी निर्माण कार्य नहीं थे जबकि ताजा तस्वीर में कंस्ट्रक्शन नजर आ रहा है।