टीवी डिबेट में पैनलिस्टों का भिड़ना का हमेशा से चला आ रहा है लेकिन अब एक दूसरे पर निजी हमले करने के मामले बढ़ गए हैं। अकसर पैनल में मौजूद अलग-अलग दल के नेता प्रवक्ता एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते नजर आ जाते हैं। ताजा मामला कांग्रेस की रागिनी नायक और गौरव भाटिया के बीच डिबेट का है।

पूरा मामला हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक का है। कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के मुद्दे पर इस डिबेट शो में तमाम मेहमानों के साथ बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भी मौजूद थीं। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही है। रागिनी नायक ने पलटवार करते हुए सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये लोग सत्ता में बैठकर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।

बहस चल ही रही थी रागिनी नायक ने शो की एंकर से कहा कि जब मेरा मौका आए तो सिर्फ मुझे बोलने दिया जाए। गौरव भाटिया की तरफ इशारा करते हुए रागिनी ने कह दिया कि ये बदतमीज आदमी मेरे बीच में नहीं बोलेगा। रागिनी नायक के मुंह से ये शब्द सुन गौरव भाटिया भड़क गए।

जवाबी हमला करते हुए गौरव भाटिया रागिनी नायक को बदतमीज औरत बताते हुए शो से निकल जाने को कहने लगे। इतना ही नहीं गौरव भाटिया ने आगे कहा कि ये कांग्रेस पार्टी वाले सबके सब बदतमीज हैं। इसीलिए जनता ने इन्हें सबक सिखाया है। गौरव ने आगे कहा कि तुम लोग भ्रष्टाचारी और दलाल हो।

गौरव भाटिया की बातों के जवाब में रागिनी नायक ने उन्हें सड़कछाप, ताली का बेैंगन और तोतला कहना शुरू कर दिया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

गौरव भाटिया और रागिनी नायक दोनों ने भी डिबेट के इस अंश के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। बीजेपी प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में जहां रागिनी नायक को गाली वाली मैडम कहा तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने गौरव भाटिया को तोतला भाटिया लिखते हुए ट्वीट किया।