सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड पिछले दो दिनों से खूब चर्चा बटोर रहा है। इस शादी के कार्ड की खास बात ये है कि इस पर बारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी छपा हुआ है। आकाश जैन नाम के एक शख्स ने अपनी बहन की शादी के इस कार्ड को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय @narendramodi, मेरे पिता चाहते थे कि मेरी बहन की शादी के निमंत्रण पत्र पर स्वच्छता अभियान का लोगो हो। मैंने वो कर दिया।’ आशीष जैन ने ये ट्वीट एक अप्रैल को किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगाह जब इस ट्वीट पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसे रिट्वीट किया। सिर्फ रिट्वीट ही नहीं प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट को अपने पेज पर पिन टू टॉप भी किया, ताकि उनके ट्विटर को फॉलो रने वाले लोग इसे देख सकें और प्रेरणा ले सकें।

दरअसल 29 अप्रैल 2017 को आकाश जैन नाम के इस शख्स के बहन की शादी होनी है। मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाया गया। आशीष के पिता प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ अभियान से काफी प्रभावित लगते हैं। बकौल आशीष उनके पिता की इच्छा थी कि उनकी बेटी के निमंत्रण कार्ड पर स्वच्छ बारत अभियान का लोगो छपवाया जाए। शायद ऐसा करने के पीछे उनके दिमाग में ये बात हो कि इससे देश भर में चल रहे इस अभियान को थोड़ी रफ्तार और मिल जाए। आशीष ने अपने पिताजी की बात मान कार्ड पर लोगो छपवा दिया। कार्ड छपवाने के साथ ही उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर किया। अपने ट्वीट में आशीष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया।
Dear @narendramodi, My dad specifically wanted @swachhbharat logo to be there on my sister’s wedding invitation, hence got it. @PMOIndia pic.twitter.com/kD28savm82
— Akash Jain (@akash207) April 1, 2017
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छता के लिए अभियान छेड़ रखा है। प्रधानमंत्री ने हमेशा देश के लोगों से अपील की है कि सब लोग इस स्वच्छता अभियान से जुड़ें और अपने देश को साफ सुथरा बनाएं। इसीलिए प्रधानमंत्री ने आकाश जैन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपने वॉल पर पिन टू टॉप कर रखा है। इसके साथ ही इस कार्ड को देख प्रधानमंत्री इतने खुश हो गए कि उन्होंने आकाश जैन को फॉलो भी कर लिया।

फिलहाल आकाश जैन कौन हैं इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनके ट्विटर प्रोफाइल को देखकर पता चलता है कि बैंगलोर में कोई बिजनेस करते हैं। आकाश का ट्विटर देख पता लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इन्हें फॉलो करते हैं।

