छठ का पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और बसों के जरिए अपने घरों की ओर निकल चुके हैं। रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बसों में भी यात्रियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक है। इसके बावजूद माहौल में खुशी है, उत्साह है, क्योंकि सभी अपने घर लौट रहे हैं, अपनों के बीच त्योहार मनाने जा रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रेलकर्मी चलती ट्रेन पर चढ़कर माइक्रोफोन से अनाउंसमेंट करता नजर आता है। उसके बोलते ही पूरी बोगी तालियों से गूंज उठती है।
दरअसल, वह रेलकर्मी सभी यात्रियों से भावुक अपील करता है कि वे एक-दूसरे को जगह दें। जिनकी सीट है वे थोड़ा खिसककर ऊपर की बर्थ या खाली जगहों पर दूसरों को भी बैठने का मौका दें, ताकि सभी शांति, सम्मान और खुशी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इसके बाद वह सभी को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं देता है और तालियां बजाने का आग्रह भी करता है। उसकी यह अपील यात्रियों को इतनी अच्छी लगती है कि सभी जोरदार तालियां बजाने लगते हैं।
वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। कोई रेलकर्मी की इंसानियत और संवेदनशीलता की तारीफ कर रहा है, तो कोई यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना कर रहा है, जो भारी भीड़ में भी एक-दूसरे को समझते और साथ देकर आगे बढ़ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया ऐसे ही कई वीडियो से भरा पड़ा है। छठ के कारण ट्रेनों और बसों में अत्यधिक भीड़ है और लोग किसी न किसी तरह एडजस्ट कर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इस लड़की ने जो देखा, फटी रह गईं आंखें
