उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। पुलिसवालों से जहां अपराधी खौफ खाते हैं, वहीं एक बंदर बेखौफ होकर अफसर के कंधे पर बैठा दिखाई दिया। दरअसल, एक कोतवाल के कंधे पर एक बंदर के बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर उनके कंधे पर बैठा है और उनके सर पर हाथ फेर रहा है। इस घटना को वहां मौजूद लोगों में से एक ने वीडियो बना लिया और सोशल कर दिया।
क्या है पूरा मामलाः यह मामला सोमवार (07 अक्टूबर) के पीलीभीत का है। बता दें कि दोपहर सदर कोतवाली कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी अपने कामकाज में लगे हुए थे, तभी एक बंदर आकर उनके कंधे पर बैठ गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस वालों ने उसे उनके कंधे से हटाना चाहा, लेकिन कोतवाल ने मना कर दिया। वीडियो में यह दिखाई दिया है कि बंदर देर तक कोतवाल के सर पर हाथ फेर रहा और वहीं पर बैठा रहा। अंत में कुछ देर बाद वह उनके कंधे से उतर कर वहां से भाग गया।
पीलीभीत में शहर कोतवाल के कंधे पर बैठ गया बंदर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,@Uppolice pic.twitter.com/QG83jhoSoK
— Imran Abbas (@imranabbas_TN) October 8, 2019
कोतवाल और अन्य पुलिस वाले डर गएः बंदर द्वारा की जाने वाली यह हरकत किसी कोतवाल या पुलिस वालों पर यह आम तौर पर देखने को नहीं मिलता है। ऐेसे में बंदर की यह हरकत देख खुद पुलिस वाले भी कुछ समय के लिए डर गए थे। बता दें कि वीडियो में कुछ पुलिस वाले पीछे खिड़की की तरफ से बंदर को झांकते भी दिखाई दिए हैं।
बंदर ने किया घायलः बताया जा रहा है कि बंदर के बाहर निकलते ही एक लड़की उसे देखकर भागने लगी। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, बंदर ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार किया गया।