किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है। किसी इंसान को अगर यह सांप काट ले तो समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलने पर व्यक्ति की मौत लगभग पक्की है। ऐसे जानलेवा सांप को पकड़ना इस काम के एक्सपर्ट लोगों के लिए भी आसान नहीं रहता यानी स्नैक कैचर भी कोबरा से सतर्क रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस व्यक्ति ने कोबरा को खिलौना समझ लिया। सांप के साथ यह व्यक्ति ऐसे खेलने लगा जैसे कि एक बच्चा खिलौने से खेलता है।

सांप के फन को डाला मुंह में

वायरल वीडियो में किंग कोबरा को पकड़ने वाले इस व्यक्ति ने जहरीले सांप के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जिसे देख लोग हैरान हैं। वायरल वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है। दरअसल, वीडियो में एक चचा कोबरा के साथ लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सांप के साथ जरूरत से ज्यादा वाला व्यवहार करके दिखाया। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले इस व्यक्ति ने सांप को सावधानी से पकड़ा। उसके बाद हिम्मत दिखाते हुए उसे चूमा और फिर सांप के फन को अपने मुंह में डाल लिया।

तेंदुए को पकड़ने गए पुलिसवालों के छूटे पसीने, रेस्क्यू के दौरान कर दिया हमला; रोंगटे खड़े कर देगा वायरल वीडियो

लोगों के रोंगटे हुए खड़े

इस आदमी के मुंह में जाने के बाद सांप थोड़ी देर छटपटाया। इसके बाद उस आदमी ने सांप को मुंह से निकाल दिया और फिर हाथ से उसे पकड़कर थैले में डाल दिया। इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं कि आखिर कोबरा जैसे सांप के साथ इतनी हिम्मत आखिर कैसे आ सकती है? जिंदा सांप का फन मुंह में लेने के बाद उस व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ। सांप ने उसे काटा नहीं। वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

ट्विटर पर यह वीडियो @Digital_khan01 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “भाई का यमराज जी के साथ उठना बैठना है।” इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 2 हजार के करीब लोगों ने वीडियो को लाइक किया है जबकि वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने लायक आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है- ऐसा आदमी आज पहली बार देखा है जिससे सांप भी डर रहा होगा। एक और अन्य यूजर ने लिखा है इस व्यक्ति की यह हरकत देख यमराज भी सदमे में है।

एक और यूजर ने लिखा है, ‘मान गए भाई को दम है, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसा करना कभी भी घातक हो सकता है। वीडियो पर एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि यह इसका पालतू सांप होगा, पक्का सांप के जहर वाले दांत निकाल दिए होंगे।

यहां देखें वायरल वीडियो