जैसे हौसलों की उड़ान भरने के लिए पंखों की जरूरत नहीं होती उसी तरह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए पैरों की जरूरत नहीं होती। इन लाइनों को सही साबित किया है सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस लड़की ने जिसके हौसले और जज्बे को लोग सैल्यूट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रही यह लड़की लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है, क्योंकि इस लड़की का संघर्ष लोगों को मोटिवेट कर रहा है। वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है उसके पैर नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी उसका संघर्ष और रोजमर्रा का जीवन बिल्कुल वैसा है जैसे कि किसी सामान्य व्यक्ति का होता है।

खुद का ट्यूशन सेंटर चलाती है लड़की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़की खुद से स्कूटी चलाकर घर से अपने कार्यस्थल पर आती है और फिर खुद ही स्कूटी से नीचे उतरकर अपने कार्यस्थल में प्रवेश करती है। इस दौरान वह न तो किसी की कोई मदद लेती है और न ही ऐसा लगता है कि बिना पैरों के उसका जीवन अधूरा है। वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की ने खुद का ट्यूशन सेंटर खोला हुआ है। उसमें वह 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाती है। हर कोई इस लड़की के साहस की सराहना कर रहा है।

‘मिंटी दीदी हूं मैं…’, सज-धजकर आई बहन तो पहचान ही नहीं पाया छोटा भाई, बच्चों के बीच प्यारी बातचीत का Viral Video खुश कर देग दिल

क्या है इस वीडियो में?

ट्विटर पर इस वीडियो को @anghori_29 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सबसे पहले अपनी तीन पहिया स्कूटी से अपने ट्यूशन सेंटर पहुंचती है। स्कूटी पार्क करने के बाद युवती हाथों के बल ट्यूशन सेंटर के अंदर जाती है और फिर हाथों के सहारे ही अपनी कुर्सी पर बैठती है। इसके बाद 12वीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। शाम को ट्यूशन सेंटर बंद करने के बाद युवती खुद ही स्कूटी चलाकर घर भी जाती दिख रही है।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो को 7 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है। 4 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा है कि इस हौसले को सैल्यूट है। वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा है सलाम है इनकी हिम्मत को। एक अन्य यूजर ने लिखा है- किस्मत का रोना आसान है पर हिम्मत दिखाना ही असली उड़ान है जो लोग बहाने ढूँढते है उन्हें ऐसे वीडियो देखकर समझना चाहिए कि मंज़िल तक वही पहुँचते हैं जो जिद्द से चलते है न कि किस्मत का इंतजार करते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो