पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी अब जोर पकड़ चुकी है। आलम ये है कि घरों में रहना भी आसान नहीं है। ऐसे में उन लोगों का और उन जानवरों का सोचिए जो इस ठिठुरन वाली सर्दी में सड़क पर रहने को मजबूर है। हर कोई उनकी तकलीफ को महसूस नहीं कर सकता, लेकिन जो कर सकता है वह इनकी मदद के लिए आगे भी आता है। इस बीच इंटरनेट पर ऐसी ही एक शख्सियत का वीडियो वायरल है जो आवार कुत्तों की मदद के लिए रातों को सड़क पर निकलती है। यह शख्सियत एक लड़की है जो आवारा कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए उन्हें कपड़े पहनाती है। इन आवारा कुत्तों को खाने के साथ-साथ इस मौसम में ठंड से बचने के लिए इन कपड़ों की भी जरूरत होती है और इस लड़की ने उस जरूरत को महसूस किया है।

बर्थडे पार्टी में अचानक हुआ बवाल, लड़की ने पहले बेस्ट फ्रेंड को खिला दिया केक; बॉयफ्रेंड ने किया था सरप्राइज प्लान

आवारा कुत्तों की मदद करती लड़की

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस वीडियो को @Nargis_Bano78 नाम के यूजर ने शेयर किया है। यह वीडियो 24 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। यूजर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘इंसानियत वही जो अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की खुशी के लिए जीए। ये हैं जागृति शर्मा, जो सैकड़ों आवारा कुत्तों को सहारा दे रही हैं, उनकी सभी जिम्मेदारी उठा रही हैं। जागृति शर्मा इस ठंड के मौसम में डॉग को टी-शर्ट पहना कर मासूम जानवरों की मदद कर रही हैं, ताकि वो सर्दी से बच सकें।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 60 हजार के करीब यूजर्स ने देख लिया।

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

46 सेकंड के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोग इस लड़की की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है। एक यूजर ने लिखा है- यह स्ट्रीट डॉग तो कहीं से लग नहीं रहे हैं, क्योंकि सभी कुत्ते अच्छी नस्ल के हैं, लेकिन फिर भी सराहनीय काम है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- सलाम है ऐसी शख्सियत को जिसका दिल नर्म है।

यहां देखें वायरल वीडियो