छिपकली को देखते ही क्या तो महिला अच्छे खासे और हट्टे-कट्टे पुरुष की भी चीख निकलती हुई आपने जरूर देखी होगी, लेकिन ढाई साल की एक बच्ची छोटी छिपकली के साथ खेलते हुए सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो ने कई लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का काम किया है तो कई लोग बच्ची के पिता पर नाराजगी निकाल रहे हैं। कुल मिलाकर वीडियो में बच्ची का रिएक्शन बहुत ही प्यारा है।

क्या है वीडियो में ?

वायरल वीडियो की शुरुआत में बच्ची के पिता उसे एक छिपकली पकड़ाते हैं। ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि बच्ची डर जाएगी, रोने लगेगी या उसे फेंक देगी, लेकिन जो होता है, वो वाकई में बेहद खास और प्यारा होता है। बच्ची उस छिपकली को बड़ी कोमलता से अपने हाथों में पकड़ती है, उसके सिर पर हाथ फेरती है और नन्हीं-सी मुस्कान के साथ उससे खेलती रहती है। इस दौरान बच्ची बोलती है कि मैं इसके साथ सोऊंगी।

जब बच्ची के पिता पूछते हैं कि डर नहीं लग रहा, तो बच्ची मासूमियत से कहती है, मैं इसे घर ले जाऊं क्या? और जब पूछा जाता है कि घर जाकर क्या करेगी, तो उसका जवाब होता है, इसके साथ सोऊंगी बस। ये पल सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को गहराई से छू गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @avyanshimehta नाम के यूजर ने शेयर किया है और अब तक इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका।

बच्ची के पिता ने क्यों किया ऐसा?

यह इंस्टाग्राम अकाउंट खुद उसी बच्ची का है। उस अकाउंट से बच्ची के और भी वीडियो मिल जाएंगे। उसी अकाउंट में उसके पिता का एक और वीडियो भी है जिसमें वह बता रहे हैं कि वह आखिर क्यों छिपकली को अपनी बेटी अव्यांशी मेहता के हाथों में दे देते हैं। बच्ची के पिता ने बताया कि हम अपने पास देखते हैं कि छिपकली से सभी डरते हैं जबकि लोगों को ये पता ही नहीं है कि छिपकली से नुकसान नहीं होता। उसमें न तो जहर होता है न उसके कोई दांत होते हैं ऐसे जो हमें कांटें इसीलिए मैंने अपनी बच्ची को यह बताने के लिए उससे कोई नुकसान नहीं है इसीलिए छिपकली उसे दी।

ये है वायरल वीडियो