अक्सर रेलवे ट्रैक पर सावधानी नहीं बरतने की वजह से गंभीर हादसे हो जाते हैं। नीदरलैंड रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक साइकिल शख्स दिन के वक्त रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा है लेकिन शायद उसकी नजर वहां से गुजरने वाली ट्रेन पर नहीं पड़ी। करीब हफ्ते भर पहले यह वीडियो इंटरनेट पर डाला गया था लेकिन यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एनडीटीवी ने स्थानीय लोगों के हवाले से लिखा है कि कैमरे में रिकॉर्ड की गई यह घटना कुछ महीने पहले की है, हालांकि इस वीडियो को अब जारी किया गया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि साइकिल सवार शख्स रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहा है। ट्रेन के वहां से गुजरते ही वो साइकिल चला कर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगता है। साइकिल सवार यह ध्यान नहीं देताा कि दूसरे ट्रैक पर दूसरी दिशा से एक और ट्रेन आ रही है। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन पर उसका ध्यान तब जाता है जब वो पटरी के बीचोंबीच अपनी साइकिल लेकर आ जाता है। सांसें रोक देने वाले इस वीडियो के अंत में नजर आता है कि यह साइकिल सवार के गुजरने के पल भर बाद ट्रेन वहां से गुजर जाती है। इस घटना में वो बाल-बाल बच जाता है।
यू-ट्यूब पर इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। नीदरलैंड में ProRail गार्ड रहित रेलवे क्रॉसिंग पर गार्ड की तैनाती करने को लेकर संघर्ष कर रहा है। ProRail ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा है कि इससे यह साबित होता है कि मानव रहित रेलवे फाटकों पर गार्ड का होना बेहद ही जरूरी है।
देखें वीडियो:
