आपने क्रिकेट के मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश करने वाले क्रिकेटर्स का खेल तो कई बार देखा होगा। अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले क्रिकेटर्स को आपने कई बार शानदार पारियां खेलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी क्रिकेटर को केवल एक पैर के सहारे चौके-छक्के लगाते देखा है। जाहिर सी बात है ऐसा अभी तक किसी ने नहीं देखा होगा। ये बात सुनने में भी थोड़ी असंभव सी लगती है। आप लोग सोच रहे होंगे कि क्रिकेट जैसे खेल को कैसे कोई क्रिकेटर केवल एक पैर से खेल सकता है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि ऐसा हुआ है और भारत में ही हुआ है। कश्मीर में एक ऐसा क्रिकेटर है जिसके पास केवल एक पैर है और वह उसी पैर के दम पर शानदार बल्लेबाजी करता है। सोशल मीडिया पर कश्मीर के उस क्रिकेटर का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक क्रिकेटर जिसके पास एक पैर नहीं है वह कैसे अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहा है।

ट्विटर पर जो भी ये वीडियो देख रहा है इस क्रिकेटर की तारीफ कर रहा है। हर कोई इस क्रिकेटर के जज्बे को सलाम कर रहा है और इससे प्रेरणा ले रहा है।