बेजुबान जानवरों और पालतू पशुओं से बच्चों को किस कदर लगाव हो जाता है यह आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर पता चल जाएगा। इंटरनेट पर कई दिन से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा अपने परिवार के लोगों से लड़ता और रोता हुआ दिखाई दे रहा है और ऐसा उसे इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उसके घरवाले अपनी भैंस को बेंच रहे हैं। इस भैंस से बच्चे को ऐसा लगाव है कि उसने ऐसा करने से रोकने के लिए घरवालों को अपशब्द तक भी कह दिए। इस वीडियो को देख आपको हंसी भी आएगी और आंखें नम भी होंगी।
बच्चों का बेजुबानों से विशेष लगाव
बच्चे का अपनी भैंस के प्रति यह लगाव और उसे रोकने की उसकी मासूम कोशिशें इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही हैं। यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि बच्चों और बेजुबानों के बीच का रिश्ता कितना पवित्र और गहरा होता है। हम जाने-अनजाने उन बेजुबानों को उनसे दूर करके बच्चों को काफी हर्ट करते हैं। यह वीडियो ऐसी ही परिस्थिति को दर्शाता है। भैंस को बिकने से रोकने के लिए बच्चे का प्रयास लोगों को भावुक कर रहा है।
10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ghantaa नाम के अकाउंट से 29 दिसंबर को ही पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो में बच्चे के मुंह से कुछ अपशब्द भी निकले हैं इस वजह से हम वीडियो को इस खबर में नहीं लगा रहे हैं। इस वीडियो में बच्चे को रोते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि यह भैंस नहीं जाएगी। बच्चे के घरवाले उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बच्चा किसी भी कीमत पर भैंस को छोड़ने को राजी नहीं। बच्चे के इस बर्ताव को देखकर वीडियो में 1-2 लोग हंस भी रहे हैं।
लोगों का रिएक्शन
वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। लोग वीडियो को देखने के बाद बच्चे की प्रतिक्रिया को देखकर हैरान हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि इस रिश्ते को बयां कर पाना नामुमकिन है, मैं उस दर्द को महसूस करता हूं। एक और यूजर ने लिखा है कि यह इस बच्चे का सच्चा प्रेम है जिसमें कोई मिलावट नहीं। एक और यूजर ने कहा है कि यह वाकई दिल तोड़ देने वाला है।
