उत्तर प्रदेश के बांदा से अजीब शादी का मामला सामने आया है। यहां एक 75 साल का बुजुर्ग शादी की पूरी तैयारी कर चुका था। परिजन सभी रीति रिवाज निभा रहे थे। बारातियों को लेकर बारात निकलने ही वाली थी कि 75 साल के दूल्हे के पास एक फोन आया और सभी के चेहरे की हवाईयां उड़ गईं। दुल्हन ने एक कारण बताते हुए शादी करने से इंकार कर दिया।

मामला बांदा के नरैनी तहसील के रिसौरा गांव का बताया जा रहा है, जहां 75 साल के बुजुर्ग रामसजीवन अपनी शादी की तैयारी में लगे हुए थे। 22 अक्टूबर को उनकी बारात हमीरपुर के लिए निकलने वाली थी। तमाम रीति रीवाज निभाये जा रहे थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद बारात हमीरपुर रवाना होनी थी लेकिन तभी दुल्हन ने दूल्हे के पास फोन किया और दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया।

रामसजीवन ने बताया कि हम 500 लोगों की बारात लेकर जा रहे थे, दुल्हन ने यह कहकर हमें आने से मना कर दिया कि वह इतने लोगों की व्यवस्था नहीं कर सकती। इससे शादी तो टल गई लेकिन रामसजीवन अभी भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उनका कहना है कि अब चोरी चुपके से दुल्हन के घर जायेंगे और उसे अपने साथ लेकर आएंगे।

आजतक के अनुसार, रामसजीवन का कहना है कि दुल्हन अभी भी उनसे फोन पर बात करती है, जल्द ही वह दोबारा शादी करने का प्लान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार किसी को नहीं बतायेंगे और चुपके से जाकर शादी कर लेंगे और अपनी दुल्हन को घर लेकर आ जायेंगे। 75 साल के दूल्हे ने यह भी कहा कि शादी टली तो उन्हें दुःख हुआ लेकिन कुछ दिन बाद वह अपनी दुल्हन को जरूर लेकर आयेंगे।

रामसजीवन के अनुसार, दुल्हन घंटों तक बात करती है, कई बार तो फोन ही नहीं काटती तो मुझे फोन रखना पड़ता है। बांदा के इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। दूल्हा बने रामसजीवन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें:

‘हम लोगों को छोड़कर कहां चले गए थे’, साल भर से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, फूट-फूटकर रो पड़े

Video: आसमान से इस शख्स ने गिराए दस लाख डॉलर के नोट, प्लास्टिक की थैलियां लेकर बीनने पहुंचे लोग

Google की नौकरी छोड़ शख्स बेंगलुरु में बना गया ड्राइवर, हैरान कर देगी वजह