अक्सर हम सुनते रहते हैं कि संयुक्त परिवार धीरे-धीरे बिखर रहा है। एकल परिवार के बढ़ते दायरों ने मां-बाप को काफी अकेला कर दिया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 61 साल की एक बूढ़ी मां अपने दो-दो सरकारी करने वाले बेटों के होते हुए दूसरों के घरों में चूल्हा चौका करने को मजबूर है। ये महिला करीब 15 सालों से ये सब कर रही है। बता दें कि इस बूढ़ी महिला के दो बेटें हैं। एक सेल्स टैक्स ऑफिस में सुपरिंटेंडेंट के पद पर है तो दूसरा बस कंडक्टर है। प्रमिला नाना पवार नाम की इस महिला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के जरिए पुलिस ने उस महिला को उसको बेटों से फिर से मिलाने में मदद की है।
मालूम हो कि बूढ़ी महिला के पति की मृत्यु 1995 में हो गया था। पति के गुजर जाने के बाद उसने अपने बेटों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत की। हालांकि ये भी बात सामने आ रही है कि कुछ गलतफहमियों के कारण बेटे उससे अलग हो गए,। अकल पड़ जाने के कारण महिला ने गुजर बसर के लिए लोगों के घरों में झाड़ू पोछा का काम करने लगी। खबर की मानें तो पिछले कई सालों से महिला को अपने बेटों के ठिकाने का पता भी नहीं था।
बता दें कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। वीडियो के माध्यम से पता चला कि उसका एक बेटा सतीश पवार एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर था और दूसरा, आतिश पवार, MSRTC का एक कर्मचारी। नासिक के पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे-पाटिल ने भी वीडियो क्लिप देखी और अधिकारियों से पुलिस विभाग में उसके बेटे की तलाश करने के लिए कहा। पुलिस की खोज बीन के बाद उस व्यक्ति का पता नहीं चल सका लेकिन बाद में उसे नासिक के सेल्स टैक्स कार्यालय के जीएसटी अनुभाग में कार्यरत पाया गया। सतीश पवार और उनकी माँ को मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में बुलाया गया जहां मां-बेटों के बीच गलतफहमी दूर करने के लिए दोनों की काउंसलिंग की गई। साथ ही पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई दी और बेटा अपनी मां को अपने घर ले गया।

