बहन का पैर नदी में फिसल गया। उसे बचाने के लिए दूसरी बहन दौड़ी। इसके बाद वहां मौजूद दो और लड़कियों भी मदद के लिए आईं। हालांकि तेज बहाव के कारण तीन लड़कियां पानी में बह गईं। डूबने के कारण तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

पीटीआई के अनुसार, मध्य प्रदेश के खरगोन और शाजापुर जिले में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन लड़कियों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 19 साल का युवक लापता हो गया। खरगोन जिले की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अर्चना रावत ने बताया, “बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरल नदी में दो बहनों समेत तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गईं, जबकि एक अन्य लड़की को बचा लिया गया।”

एसडीओपी ने बताया कि लड़कियां लोगों के एक समूह के साथ धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए नदी के पास गई थीं और इस दौरान एक लड़की फिसलकर पानी में गिर गई, जिसके बाद तीन लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की। रावत ने बताया कि मृतक बहनों की पहचान अंशिका (10) और मीनाक्षी (12) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य लड़की की पहचान करिश्मा (14) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि शाजापुर जिले में 30 साल का एक व्यक्ति डूब गया, जबकि उसका 19 साल का भतीजा लापता हो गया। उन्होंने आगे बताया कि वे सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर पार्वती और अजनाला नदियों के संगम पर स्नान कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मृतक की पहचान कृपाल सिंह मेवाड़ा के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मियों ने निर्मल मेवाड़ा की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।