देश के 28 सांसदों ने हिंदी न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज और उसके संपादक सुरेश चह्वाणके पर कार्रवाई की मांग की है। सांसदों की इस कार्रवाई की मांग पर सुदर्शन न्यूज के संपादक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भगवान राम के लिए मैं मृत्यु से भी टकराने को तैयार हूं, ये 28 सांसद तो बहुत छोटी चीज है। आपको बता दें कि राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने शराब की तुलना हिंदू देवी-देवताओं से की थी। सपा सांसद के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। इसी कड़ी में सुदर्शन न्यूज ने भी अपने चैनल पर नरेश अग्रवाल के खिलाफ एक प्रोग्राम चलाया था। इस कार्यक्रम में सपा सांसद के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के 28 राज्यसभा सासंदों ने सुदर्शन न्यूज के इस प्रोग्राम पर आपत्ति जताते हुए सदन से चैनल और उसके संपादक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इन सासंदों ने हस्ताक्षर करके राज्यसभा के सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि चैनल द्वारा नरेश अग्रवाल के खिलाफ जो बोला गया वो संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन है। आपको बता दें कि तब सुदर्शन के संपादक सुरेश चह्वाणके ने कहा था कि मैं अगर सदन में होता तो नरेश अग्रवाल को घसीट कर सदन के बाहर ले जाता।

देखिए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर सुदर्शन न्यूज के कार्यक्रम का वीडियो:

 

राज्यसभा की तरफ से नोटिस भेज कर सुरेश चह्वाणके से कहा गया है कि इस मुद्दे पर आप 28 जु लाई तक अपना पक्ष सामने रखें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राज्यसभा सचिव द्वारा सुरेश चह्वाणके को भेजा गया नोटिस।

 

सुरेश चह्वाणके ने राज्यसभा सचिव के नोटिस के साथ ही सदन के 28 सदस्यों की तरफ से लिखे गए पत्र को उनके नामों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेश अग्रवाल और दिग्विजय सिंह समेत राज्यसभा के 28 सांसदों ने नोटिस भेजा है। मैं प्रभु राम के लिए मृत्यु से भी टकराने को तैयार हूं, ये 28 सांसद तो बहुत छोटी चीज है।

 

इस मुद्दे पर एक और ट्वीट करते हुए सुरेश चह्वाणके ने लिखा कि गिद्ध होकर यदि जटायु भगवान राम के लिए लड़ गया था, फिर में तो इंसान हूं..चुप कैसे रहता।