देश के 28 सांसदों ने हिंदी न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज और उसके संपादक सुरेश चह्वाणके पर कार्रवाई की मांग की है। सांसदों की इस कार्रवाई की मांग पर सुदर्शन न्यूज के संपादक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भगवान राम के लिए मैं मृत्यु से भी टकराने को तैयार हूं, ये 28 सांसद तो बहुत छोटी चीज है। आपको बता दें कि राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने शराब की तुलना हिंदू देवी-देवताओं से की थी। सपा सांसद के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। इसी कड़ी में सुदर्शन न्यूज ने भी अपने चैनल पर नरेश अग्रवाल के खिलाफ एक प्रोग्राम चलाया था। इस कार्यक्रम में सपा सांसद के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के 28 राज्यसभा सासंदों ने सुदर्शन न्यूज के इस प्रोग्राम पर आपत्ति जताते हुए सदन से चैनल और उसके संपादक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इन सासंदों ने हस्ताक्षर करके राज्यसभा के सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि चैनल द्वारा नरेश अग्रवाल के खिलाफ जो बोला गया वो संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन है। आपको बता दें कि तब सुदर्शन के संपादक सुरेश चह्वाणके ने कहा था कि मैं अगर सदन में होता तो नरेश अग्रवाल को घसीट कर सदन के बाहर ले जाता।
देखिए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर सुदर्शन न्यूज के कार्यक्रम का वीडियो:
#NareshAgarwal ने हमारे आस्था को चोट पहुँचाई,वहाँ बैठे लोग शांत थे। मैं वहाँ होता तो उसे वही रोक कर संसद के बाहर घसीटता, देश के हवाले करता pic.twitter.com/i7C9I8wlff
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) July 19, 2017
राज्यसभा की तरफ से नोटिस भेज कर सुरेश चह्वाणके से कहा गया है कि इस मुद्दे पर आप 28 जु लाई तक अपना पक्ष सामने रखें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#JavedAli #NareshAgarwal के समर्थन में मेरे Twitt ख़िलाफ़ राज्यसभा में भाषन दे कर मेरे ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग कर रहा है।इस पर #BindasBol pic.twitter.com/02p3Owm0xl
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) July 22, 2017
सुरेश चह्वाणके ने राज्यसभा सचिव के नोटिस के साथ ही सदन के 28 सदस्यों की तरफ से लिखे गए पत्र को उनके नामों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेश अग्रवाल और दिग्विजय सिंह समेत राज्यसभा के 28 सांसदों ने नोटिस भेजा है। मैं प्रभु राम के लिए मृत्यु से भी टकराने को तैयार हूं, ये 28 सांसद तो बहुत छोटी चीज है।
#NareshAgarwal दिग्विजय+28mp+राज्यसभा ने नोटिस भेजा है. प्रभु श्रीराम के लिए मैं मृत्यु से भी टकराने को तैयार हूँ, 28mp तो बहुत छोटी चीज हैं pic.twitter.com/hmoSdaYlnr
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) July 24, 2017
इस मुद्दे पर एक और ट्वीट करते हुए सुरेश चह्वाणके ने लिखा कि गिद्ध होकर यदि जटायु भगवान राम के लिए लड़ गया था, फिर में तो इंसान हूं..चुप कैसे रहता।
गिद्ध हो कर यदि जटायु लड़ गया था राम के लिए , फिर मैं तो इंसान था ,, कैसे चुप रहता — सुरेश चव्हाणके https://t.co/NgvAXVKofV
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) July 25, 2017
