पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल होने लगी है। दरअसल बालकृष्ण ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो 25 साल पुरानी हैं। इन तस्वीरों में आचार्य बालकृष्ण के साथ बाबा रामदेव भी हैं। तस्वीरें देख कोई भी बाबा रामदेव को आसानी से नहीं पहचान पाएगा। आपको बता दें कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का रिश्ता काफी पुराना है। वे गंगोत्री की एक गुफा में मिले थे, इसके बाद से ही दोनों साथ हैं। वहीं बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर चुके हैं। यह फोटो आसाम की हैं। बालकृष्ण ने शेयर करते हुए लिखा कि ‘नलबारी बोडोलैंड, आसाम में उन्हीं पुराने घरों में जाने का अवर प्राप्त हुआ, वहां से मिली यह अतीत की धरोहर…इसमें मैं स्वयं, पूज्य स्वामी जी, आचार्य कर्मवीर जी व वीरनाथ योगी जी।’
कल नलबारी बोडोलैंड, आसाम में उन्हीं पुराने घरों में जाने का अवर प्राप्त हुआ, वहाँ से मिली यह अतीत की धरोहर…. इसमें मैं स्वयं, पूज्य स्वामी जी, आचार्य कर्मवीर जी व वीरनाथ योगी जी । pic.twitter.com/p7EiNuH9PE
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) November 21, 2017
ये फोटोज 25 साल पुरानी हैं। इसमें बाबा रामदेव बिल्कुल भी पहचान नहीं आ रहे हैं। आप भी देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे। हमेशा भगवा पहने नजर आने वाले रामदेव ने सफेद कपड़े पहने हुए हैं साथ ही धूप से बचने वाला काला चश्मा पहना हुआ है।
देखा इतिहास तो अतीत लौट आया!
आज से लगभग २५ वर्ष पूर्व नॉर्थ-ईस्ट में सेवा के लिए, आयुर्वेद व योग के द्वारा जन सेवार्थ, बेपरवाह , सिर्फ़ देश सेवा की चाह, संस्कृति की रक्षा की भावना ने पहुँचाया था सुदूर पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में। pic.twitter.com/T4fmsxYwdb— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) November 21, 2017
उन्होंने लिखा कि, ‘ देखा इतिहास तो अतीत लौट आया!’ आज से लगभग २५ वर्ष पूर्व नॉर्थ-ईस्ट में सेवा के लिए, आयुर्वेद व योग के द्वारा जन सेवार्थ, बेपरवाह , सिर्फ़ देश सेवा की चाह, संस्कृति की रक्षा की भावना ने पहुँचाया था सुदूर पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में।