मशहूर इंटरनेशन मॉडल और 2015 में मिस वर्ल्ड में मोन्टेनेग्रो को प्रतिनिधित्व करने वाली नताशा ने चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ समय पहले एक महिला ने उन्हें वेश्यावृति के लिए भारी रकम देने की बात कही थी। खबरों के मतुबिक नताशा ने दावा किया है कि उन्हें एक अमीर कारोबारी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए एक महिला ने बड़ी रकम ऑफर की थी। खबर के मुताबिक नताशा ने जब इंकार कर दिया लेकिन उसके बाद भी जब उन्हें पैसों का ऑफर आना बंद नहीं हुआ तो उन्होंने इस बात को पब्लिक में उठाने का सोचा। इस काम के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
23 साल की नताशा 2015 में मिस मोन्टेनेग्रो के ताज से नवाज़ी गई थीं। मेसेज पोस्ट करने के बाद मिस क्रोएशिया, 2015 भी नताशा के सपोर्ट में आई और उन्होंने भी दावा किया कि ऐसे ही ऑफर्स उन्हें भी दिए गए हैं। खबर के मुताबिक ब्यूटी क्वीन ने कहा “इस मामले को लेकर मुझे अब बोलना ही पड़ेगा क्योंकि उन्हें समझाने का और कोई रास्ता नहीं बचा है।” उन्होंने आगे कहा कि मुझे एक मेसेज मिला जिसमें यह कहा गया कि मेरे लिए एक अच्छी जॉब का ऑफर है और इसके लिए मैं जितने पैसे चाहती हूं मिलेंगे।
हालांकि नताशा के एक और बयान देने की वजह से उनकी आलोचना भी की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी कहा था ” मैं उन्हें भी जानती हूं जिन्होंने इस तरह के ऑफर्स कुबूल किए हैं, मैं उन्हें बेस्ट विशिस देना चाहूंगी और उनकी अच्छी हेल्थ के लिए कामना करूंगी, मुझे इन सब कामों में पड़ने का शौक नहीं। मुझे ऐसे शौक नहीं।” इन मेसेजिस के पोस्ट करने के बाद कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की।

