खुद को एंटी सेक्युलर न्यूज पोर्टल बताने वाले एक वेबसाइट पर दावा किया गया है कि हमारे जवानों के कत्ल पर जेएनयू में जश्न मनाया जाता है। इसमें जेएनयू को वामपंथियों का अड्डा भी बताया गया है। जश्न मनाते जेएनयू के छात्रों की एक तस्वीर भी लगाई गई है। इस तस्वीर में जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके साथी जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार को सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया था। 300 नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद दैनिक भारत ने अपनी वेबसाइट (dainikbharat.org) पर यह तस्वीर लगाई है। साथ ही लिखा है- नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 76 जवानों की हत्या हुई थी और उसके बाद भी JNU में वामपंथियों ने जश्न मनाया था। इसमें फरवरी महीने की एक खबर का स्क्रीन शॉट लगाया गया है और कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबल बता रहे हैं कि जवानों के कत्ल पर जेएनयू में जश्न से उनको बेहद दु:ख पहुंचा है।
आगे लिखा गया है- न जाने मीडिया वाले आपको ये क्यों नहीं बताते कि जो छत्तीसगढ़ और देश के अन्य नक्सली है, वो असल में वामपंथी ही है और 2 किस्म के वामपंथी देश में एक्टिव हैं। एक तो हथियार उठाए वामपंथी जिन्हे नक्सली बताती है मीडिया और दूसरे वो वामपंथी जिन्होंने हथियार नहीं उठाया, लेकिन समाज के बीच रहकर ये हथियारबंद वामपंथियों का समर्थन करते रहते हैं, जैसे खठव के वामपंथी। जब जब भी नक्सली हमारे जवानों की हत्या करते हैं, तब तब जेएनयू में साथ ही साथ वामपंथी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में जश्न मनाया जाता है।
. 2015 JNU election result photo put up on right wing website to claim celebrations on campus after Sukma! https://t.co/RPZ5W0KZGP
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 26, 2017
तस्वीर का सच: जसि तस्वीर को नक्सलियों द्वारा जवानों की हत्या पर जश्न की तस्वीर बताया गया है, असल में वह 2015 में जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में मिली जीत के बाद यह तस्वीर ली गई है। उस समय तमाम मीडिया में यह तस्वीर आई थी। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- “2015 जेएनयू इलेक्शन रिजल्ट का फोटो लगाकर एक दक्षिणपंथी वेबसाइट ने दावा किया है कि नक्सलियों द्वारा हमारे सेना के जवानों पर हमला होने पर जेएनयू में जश्न मनाया जाता है।”
