पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ आग उगली है। उन्होंने मंगलवार (तीन अप्रैल) को भारत विरोधी ट्वीट किया है। भारत के जम्मू-कश्मीर में 13 आतंकियों के मारे जाने पर उन्होंने दुख जताया है। सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद परेशान कर देने वाले हैं। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इसी पर अफरीदी को दुरुस्त किया। गौती ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मजेदार जवाब देते हुए कहा, “अफरीदी के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का मतलब अंडर 19 से है। मीडिया को उनके बयान से घबराने की जरूरत नहीं है।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिले में रविवार (एक अप्रैल) को भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था। आतंकियों के साथ इस दौरान सेना के जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लगभग 13 आतंकवादी मारे गए थे। देश की हिफाजत करते वक्त भारतीय सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए थे। वहीं, चार आम नागरिकों के मारे जाने और करीब 70 लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी।

भारतीय कश्मीरियों की मौत के विरोध में पाकिस्तान में जलाया तिरंगा

अफरीदी ने मंगलवार (तीन अप्रैल) को एक ट्वीट किया। लिखा, “भारत अधिकृत कश्मीर में स्थितियां चिंताजनक और डराने वाली है। आजादी की आवाजें दबाने के लिए अत्याचारी शासक वर्ग मासूम और बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार रहा है। मुझे इस पर आश्चर्य है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं इस पर मसले पर कहां हैं? वे इस खून-खराबे और हिंसा को रोकने के लिए क्यों आगे नहीं आ रही हैं।”

ये रहा अफरीदी का ट्वीट-

गंभीर बोले, “मीडिया ने मुझसे अफरीदी की हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी। इसमें क्या कहना है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके शब्दकोश में ‘अंडर 19’ है। मीडिया इसे हल्के में ही ले। अफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं!!!”

देखिए गंभीर का ट्वीट-